शिमला: राजधानी शिमला में देर रात से हो रही बारिश (rain in shimla) ने जमकर कहर बरपाया है. शहर में जगह-जगह लैंडस्लाइड (Landslide in Shimla ) होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. संजौली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सरस्वती पैराडाइज स्कूल के लिए जाने वाली सड़क पर भूस्खलन से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया. सड़क पर भारी-भरकम पेड़ों के साथ मलबा गिरा ,जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई.
जरूरी कामों पर लगाना पड़ा ब्रेक: : सड़क बंद होने से स्कूल जाने वाले वाहन भी फंस गए और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाए. वहीं ,सड़कों खोलने का कार्य शुरू किया गया.जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है. सड़क पर सुबह करीब 5 बजे यह मलबा और पेड़ गिरे. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पेड़ और मलबा आने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई और गाड़ियां नहीं चल पा रही ,जिसके चलते जरूरी कामों को रोकना पड़ा.
ये भी पढ़ें : किन्नौर के ठंगी गांव में बारिश ने मचाई तबाही, नाले में आई बाढ़ से पैदल मार्ग बंद, खेतों को नुकसान