ETV Bharat / city

कोरोना से जंग में सांगला के देवता बेरिंग नाग ने दिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सांगला के देवता बेरिंग नाग ने दिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये, मुख्यमंत्री कोष के लिए डीएम किन्नौर को मन्दिर कारदार ने सौपा अंशदान.

Kinnaur Sangla Temple contributed one lakh to CM Relief Fund
सांगला के देवता बेरिंग नाग ने एक लाख का अंशदान किया
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 9:58 AM IST

किन्नौरः जिला के सांगला गांव के देवता बेरिंग नाग प्रबंधन समिति ने सोमवार को डीएम किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री कोष के लिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये का अंशदान किया है. प्रबंधन समिति के मंदिर भंडारी धर्म देव और मंदिर मोतमिम अजय नेगी ने डीएम किन्नौर को अंशदान का चेक भेंट किया.

इस बारे में मंदिर प्रबंधन समिति के भंडारी धर्मदेव नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सांगला मंदिर प्रबंधन समिति ने देश को ऐसी परिस्थिति में एक जुट होकर लड़ने का निर्णय लिया है और देवता बेरिंग नाग ने भी कोरोना वायरस के जंग में अपने तरफ से सहायता के रूप में संक्रमण से लड़ने वाले वीरों व मरीजों के लिए अंशदान दिया है.उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम सबको एकजुट होना होगा. तभी इस महामारी से देश आजाद होगा.

वीडियो
बता दें कि किन्नौर के सांगला देवता से पूर्व कोठी माता देवी चंण्डिका ने भी कोरोना संक्रमण से लड़ाई को लेकर अंशदान किया था. अब जिला में देवी देवता भी इस जंग में लोगों की आर्थिक सहायता के लिए सामने आ रहे है और इसके अलावा भी लोग मुख्यमंत्री कोष में अंशदान दे रहे हैं.

किन्नौरः जिला के सांगला गांव के देवता बेरिंग नाग प्रबंधन समिति ने सोमवार को डीएम किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री कोष के लिए 1 लाख 1 सौ 11 रुपये का अंशदान किया है. प्रबंधन समिति के मंदिर भंडारी धर्म देव और मंदिर मोतमिम अजय नेगी ने डीएम किन्नौर को अंशदान का चेक भेंट किया.

इस बारे में मंदिर प्रबंधन समिति के भंडारी धर्मदेव नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सांगला मंदिर प्रबंधन समिति ने देश को ऐसी परिस्थिति में एक जुट होकर लड़ने का निर्णय लिया है और देवता बेरिंग नाग ने भी कोरोना वायरस के जंग में अपने तरफ से सहायता के रूप में संक्रमण से लड़ने वाले वीरों व मरीजों के लिए अंशदान दिया है.उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम सबको एकजुट होना होगा. तभी इस महामारी से देश आजाद होगा.

वीडियो
बता दें कि किन्नौर के सांगला देवता से पूर्व कोठी माता देवी चंण्डिका ने भी कोरोना संक्रमण से लड़ाई को लेकर अंशदान किया था. अब जिला में देवी देवता भी इस जंग में लोगों की आर्थिक सहायता के लिए सामने आ रहे है और इसके अलावा भी लोग मुख्यमंत्री कोष में अंशदान दे रहे हैं.
Last Updated : Apr 14, 2020, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.