शिमला: हिमाचल के 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम 12 सितंबर को होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. जयराम सरकार में मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. यह जयराम सरकार का 23 वां जनमंच कार्यक्रम है. राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है.
कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिमला के जुब्बल-कोटखाई में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंडी के करसोग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर हमीरपुर के नादौन में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र में परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, बिलासपुर के झंडूता में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, ऊना के गगरेट में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, कांगड़ा के जोगिन्दर नगर में वन मंत्री राकेश पठानिया, किन्नौर के निचार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग और चंबा के तीसा उपमंडल में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
ये भी पढ़ें: शिमला की वह खास लाइब्रेरी, जहां जूते-चप्पल के साथ नहीं मिलता प्रवेश