ETV Bharat / city

हिमाचल में शुरू होगा जल शक्ति अभियान, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने विभागों के साथ की बैठक - सिंचाई

मुख्य सचिव राज्य सरकार बीके अग्रवाल ने विभिन्न विभागों से बैठक कर जल शक्ति अभियान जल्द शुरु करने पर जोर दिया.

bk agarwal
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:10 PM IST

शिमलाः देशभर में पेयजल की मात्रा में भारी गिरावट आ रही है. घटते जलस्तर ने सभी की चितांओं को बढ़ा दिया है. बुधवार को जल स्रोत प्रबन्धन के लिए योजना विभाग ने विभिन्न वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने की.

बैठक में जल शक्ति अभियान के लिए राज्य स्तरीय समिति के गठन व जिला स्तर की कार्य योजना बनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में पानी को बचाने के लिए जल स्त्रोतों व भू-जल के नवीनीकरण करने के साथ वर्षा जल संग्रहण करने पर भी जोर दिया गया.

मुख्य सचिव ने वर्षा जल संरक्षण की जरुरत के बारे बताते हुए कहा कि राज्य स्तर पर जल के बचाने करने के लिए उचित कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जल के बचाव के लिए नए उपाय तलाशने के लिए कार्य करना होगा.

मुख्य सचिव ने जल संरक्षण के लिए पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के वैज्ञानिकों से भी जानकारी लेने की बात कही. इस दौरान बारिश के पानी को भी बचाने के लिए वर्षा जल संग्रहण नीति में बदलाव करने पर भी चर्चा हुई.

मुख्य सचिव ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीम की तरह कार्य करने के निर्देश दिए. सचिव ने कहा कि पानी को बचाने के लिए सभी को जागरूक होना समय की मांग है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के तीन अधिकारियों मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, 15 अगस्त को होंगे सम्मानित

शिमलाः देशभर में पेयजल की मात्रा में भारी गिरावट आ रही है. घटते जलस्तर ने सभी की चितांओं को बढ़ा दिया है. बुधवार को जल स्रोत प्रबन्धन के लिए योजना विभाग ने विभिन्न वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने की.

बैठक में जल शक्ति अभियान के लिए राज्य स्तरीय समिति के गठन व जिला स्तर की कार्य योजना बनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में पानी को बचाने के लिए जल स्त्रोतों व भू-जल के नवीनीकरण करने के साथ वर्षा जल संग्रहण करने पर भी जोर दिया गया.

मुख्य सचिव ने वर्षा जल संरक्षण की जरुरत के बारे बताते हुए कहा कि राज्य स्तर पर जल के बचाने करने के लिए उचित कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जल के बचाव के लिए नए उपाय तलाशने के लिए कार्य करना होगा.

मुख्य सचिव ने जल संरक्षण के लिए पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के वैज्ञानिकों से भी जानकारी लेने की बात कही. इस दौरान बारिश के पानी को भी बचाने के लिए वर्षा जल संग्रहण नीति में बदलाव करने पर भी चर्चा हुई.

मुख्य सचिव ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीम की तरह कार्य करने के निर्देश दिए. सचिव ने कहा कि पानी को बचाने के लिए सभी को जागरूक होना समय की मांग है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के तीन अधिकारियों मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, 15 अगस्त को होंगे सम्मानित

Intro:मुख्य सचिव ने दिया सभी जिलों में जल शक्ति अभियान आरम्भ करने पर बल
मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने राज्य सरकार के सभी विभागों से जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संग्रहण, गांवों में तालाबों एवं टैंकों के रख-रखाव की दिशा में कार्य करने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों में जल शक्ति अभियान आरम्भ करने की आवश्यकता है ताकि सही मायनों में जल संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।Body:मुख्य सचिव आज यहां जल स्त्रोत प्रबन्धन के लिए योजना विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जल संरक्षण से सम्बन्धित जल स्त्रोतों व भू-जल के नवीनीकरण, सहभागी सिंचाई पद्धति डिमांड साईड प्रबंधन, जलापूर्ति व स्वच्छता, वर्षा जल संग्रहण आदि विषयों पर गहन चर्चा की गई।
उन्होंने वर्षा जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर जल के महत्त्व को समझते हुए सभी विभागों को जल के प्रयोग में अधिक दक्षता लाने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने जल संरक्षण के लिए पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले वैज्ञानिक तथा अन्य जानकारी का प्रयोग करने का सुझाव दिया।
बैठक में जल शक्ति अभियान के संयोजन और इसे चलाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति के गठन, जिला स्तर पर कार्य योजना बनाने पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा वर्षा जल संग्रहण के माध्यम से संग्रहित जल के प्रयोग के लिए वर्षा जल संग्रहण नीति में बदलाव करने पर भी चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीम की तरह कार्य करने के निर्देश दिए।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.