ETV Bharat / city

सिंगल विंडो मीटिंग: 227 करोड़ के निवेश को मंजूरी, इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार - Jairam thakur

सिंगल विंडो मीटिंग में शिमला के ठियोग में स्थापित देवभूमि कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड को एप्पल प्यूरी और मिक्स्ड प्यूरी का उत्पादन करने वाला प्रस्ताव मंजूर हुआ. प्रस्तावित निवेश से प्रदेश के 1220 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Jairam Sarkar approves investment of 227 crores in single window meeting
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 10:19 AM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस एंड मॉनिटरिंग अथॉरिटी मीटिंग में 227 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों और मौजूदा इकाइयों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बुधवार को कैबिनेट के साथ ही अथॉरिटी की बैठक में 12 नए उद्योगों और विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अथॉरिटी ने 227.79 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश और 1220 युवाओं को रोजगार देने की क्षमता वाली इकाइयों की स्थापना के साथ ही मौजूदा इकाइयों के विस्तार वाले प्रस्ताव स्वीकृत किए. शिमला के ठियोग में स्थापित देवभूमि कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड को एप्पल प्यूरी और मिक्स्ड प्यूरी का उत्पादन करने वाला प्रस्ताव मंजूर हुआ.

इसके अलावा अन्य इकाइयों को खाली एलपीजी सिलेंडर निर्माण, ऑटो कंपोनेंट्स, माइल्ड स्टील टीएमटी बार निर्माण, प्लास्टिक शीट्स, शॉटगन, पिस्तौल एवं रिवॉलवर निर्माण के नए प्रस्ताव स्वीकृत किए गए. बैठक में लैड एसिड बैटरी निर्माण, टेबलेट, कैपस्यूल, ड्राई सिरप, इनजैक्टेबल्स, ऑइंटमेंट्स, सैशे, फैबरिक, फैबरिक बैग सहित माल्ट आधारित उत्पाद को भी मंजूरी मिली. अथॉरिटी की बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सहित उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

शिमला: हिमाचल सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस एंड मॉनिटरिंग अथॉरिटी मीटिंग में 227 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों और मौजूदा इकाइयों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बुधवार को कैबिनेट के साथ ही अथॉरिटी की बैठक में 12 नए उद्योगों और विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अथॉरिटी ने 227.79 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश और 1220 युवाओं को रोजगार देने की क्षमता वाली इकाइयों की स्थापना के साथ ही मौजूदा इकाइयों के विस्तार वाले प्रस्ताव स्वीकृत किए. शिमला के ठियोग में स्थापित देवभूमि कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड को एप्पल प्यूरी और मिक्स्ड प्यूरी का उत्पादन करने वाला प्रस्ताव मंजूर हुआ.

इसके अलावा अन्य इकाइयों को खाली एलपीजी सिलेंडर निर्माण, ऑटो कंपोनेंट्स, माइल्ड स्टील टीएमटी बार निर्माण, प्लास्टिक शीट्स, शॉटगन, पिस्तौल एवं रिवॉलवर निर्माण के नए प्रस्ताव स्वीकृत किए गए. बैठक में लैड एसिड बैटरी निर्माण, टेबलेट, कैपस्यूल, ड्राई सिरप, इनजैक्टेबल्स, ऑइंटमेंट्स, सैशे, फैबरिक, फैबरिक बैग सहित माल्ट आधारित उत्पाद को भी मंजूरी मिली. अथॉरिटी की बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सहित उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.


---------- Forwarded message ---------
From: rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Wed, Jun 19, 2019, 10:52 AM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


सामान्य से कम बरसे बादल, बिना बारिश के सूख गई फसल मुश्किल में अन्नदाता
मानसून सीजन में अब तक प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है,  इन जिलों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सिर्फ जनजातीय जिलों  किन्नौर और लाहौल स्पीति में इस बार मौसम मेहरबान रहा है, यहां  बादल सामान्य से अधिक बरसे हैं। 
करसोग
करसोग में मौसम की बेरुखी से अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। मानसून सीजन में सामान्य से कम हुई बारिश के कारण फसलें खेतो में ही सूखने लगी है। सबसे अधिक मार सब्जियों पर पड़ रही है। हालत ये है कि जिन क्षेत्रों में किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है, वहां भी खड्डे सुख गई है। इससे किसानों के सामने साल भर की रोटी का भी संकट पैदा हो गया है। करसोग का अधिकतर क्षेत्र से सब्जी बाहुल है, खरीफ के सीजन में इन दिनों यहां शिमला मिर्च, बीन, टमाटर, बैंगन, खीरा, घीया, कद्दू व करेला आदि नकदी फसलों की बिजाई की गई है, जो लंबे समय से चल रहे सूखे के कारण मुरझा गई है। वही अगर 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन की बेस्ट करें तो प्रदेश में अब तक सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश होने के कारण शुके जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अभी तक सिर्फ  जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति में बादल सामान्य से अधिक बरसे हैं। इस अवधि के दौरान किन्नौर में सामान्य बारिश का आंकड़ा 6.7 मिलीमीटर बारिश का है, लेकिन  यहां अब तक 26.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जोकि सामान्य से 25 फ़ीसदी अधिक है। इसी तरह लाहौल स्पीति में भी 39.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, इस अवधि में यहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 27.9 मिलीमीटर बारिश का है। इस तरह यहां भी सामान्य से 42 मिलीमीटर बारिश अधिक हुई है। इसके अतिरिक्त अन्य  10 जिलों में मानसून सीजन की बारिश का आंकड़ा सामान्य से 33 फिसदी कम है। सिरमौर जिला में तो स्थिति और भी खराब है, यहां सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश हुई है। मंडी जिला में भी सामान्य से 43 फीसदी  कम बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो वाले दिनों में भी झमाझम बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में बारिश का इंतज़ार कर रहे लोगों को ये आंकड़ा अभी और निराश कर सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि मानसून सीजन में अभी तक प्रदेश भर में 33 फीसदी कम बारिश हुईं है। 
कहाँ सामान्य से कितनी फीसदी कम बारिश:
बिलासपुर -56
चंबा -28
हमीरपुर -52
कांगड़ा - 60
कुल्लू -6
मंडी -43
शिमला -54
सिरमौर। -82
सोलन -77
ऊना -73

 
Last Updated : Jun 20, 2019, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.