शिमला: हिमाचल सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस एंड मॉनिटरिंग अथॉरिटी मीटिंग में 227 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों और मौजूदा इकाइयों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. बुधवार को कैबिनेट के साथ ही अथॉरिटी की बैठक में 12 नए उद्योगों और विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अथॉरिटी ने 227.79 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश और 1220 युवाओं को रोजगार देने की क्षमता वाली इकाइयों की स्थापना के साथ ही मौजूदा इकाइयों के विस्तार वाले प्रस्ताव स्वीकृत किए. शिमला के ठियोग में स्थापित देवभूमि कोल्ड चेन प्राइवेट लिमिटेड को एप्पल प्यूरी और मिक्स्ड प्यूरी का उत्पादन करने वाला प्रस्ताव मंजूर हुआ.
इसके अलावा अन्य इकाइयों को खाली एलपीजी सिलेंडर निर्माण, ऑटो कंपोनेंट्स, माइल्ड स्टील टीएमटी बार निर्माण, प्लास्टिक शीट्स, शॉटगन, पिस्तौल एवं रिवॉलवर निर्माण के नए प्रस्ताव स्वीकृत किए गए. बैठक में लैड एसिड बैटरी निर्माण, टेबलेट, कैपस्यूल, ड्राई सिरप, इनजैक्टेबल्स, ऑइंटमेंट्स, सैशे, फैबरिक, फैबरिक बैग सहित माल्ट आधारित उत्पाद को भी मंजूरी मिली. अथॉरिटी की बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सहित उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.