शिमला: राजस्थान चिंतन शिविर के बाद हिमाचल कांग्रेस अब मनमुटाव भुला कर हिमाचल विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ मैदान में उतरेगी. हिमाचल कांग्रेस नेताओं में आपसी तालमेल बनाने के लिए आज दिल्ली में अहम बैठक (meeting of Himachal Congress in Delhi) आयोजित होने जा रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा चारों कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा, पवन काजल, हर्ष महाजन और विनय कुमार भाग लेंगे.
बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक में (meeting of Himachal Congress in Delhi) हिमाचल चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है, इसको लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी. इसके बाद (Himachal Pradesh Assembly Elections) हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएगी और पुलिस भर्ती मामले सहित अन्य मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर कर सरकार को घेरने की कोशिश भी करेगी. बता दें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर में आयोजित नव संकल्प चिंतन शिविर में प्रदेश विधानसभा चुनावों के रोड़मैप पर विस्तृत चर्चा हुई है. पार्टी हाईकमान से मिले निर्देशों को कार्यकर्ताओं तक कैसे पहुंचना है. पार्टी की आगामी रणनीति क्या रहेगी इस पर दिल्ली में बैठक कर चर्चा होगी.
ये भी पढे़ं: राजस्थान: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर हुई चर्चा