शिमला: हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. बात अगर प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी की करें तो यहां भी चिकित्सक पेन डाउन हड़ताल पर हैं. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार सुबह प्रदेश के अलग अलग जिलों से इलाज करवाने शिमला आईजीएमसी पहुंचे लोगों को जब यह पता चला की चिकित्सक हड़ताल पर (HP DOCTERS ON PEN DOWN STRIKE) हैं और वह इलाज नहीं करेंगे तो उन्हें काफी निराशा हुई. कुछ लोग वापस अपने घर लौट आए तो वहीं कुछ लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ा.
यह है मुख्य मांगें: हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों की मुख्य (Demands of doctors in HP) मांग है कि सरकार ने चिकित्सकों का नॉन प्रैक्टिस भत्ता जो 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है, उस कटौती को समाप्त किया जाए. इसके अलावा छठे वेतन आयोग में वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन को पंजाब के आधार पर तय करना, पंजाब के वेतनमान के आधार पर 2.37 लाख रुपये पर ही तय करना, प्रमोशन में 4-9-14 को लागू करना, पीजी व अन्य डॉक्टरों को विशेषज्ञ भत्ता देना और इसके साथ कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भर्ती डॉक्टरों के 40 फीसदी कटौती को समाप्त कर पूर्ण 57100 रुपये के वेतनमान के आधार पर वेतन देना है.
ये भी पढ़ें : SHIMLA: भाभी की हत्या करने के बाद फरार अभिषेक ने की खुदकुशी, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव