ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Kangana Ranaut

अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन को लेकर बीआरओ ने तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल के उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लेने रक्षा मंत्री का 9 सितंबर को मनाली आने का कार्यक्रम है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज दोपहर तक आ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कंगना के कोरोना सैंपल जो लिए गए थे. दोपहर बाद उसकी रिपोर्ट हासिल होगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस रिपोर्ट को कंगना रनौत को सौंपेंगे और उसके बाद ही जाने के कार्यक्रम को जारी कर सकती हैं.

himachal top news today till 11 am
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:58 AM IST

रक्षा मंत्री के दौरे से पहले BRO डीजी ने अटल टनल रोहतांग का किया निरीक्षण

अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन को लेकर बीआरओ ने तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल के उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लेने रक्षा मंत्री का 9 सितंबर को मनाली आने का कार्यक्रम है.

कोरोना पर बहस के लिए तैयार नहीं था विपक्ष: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मानसून सूत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना संकट काल में विपक्ष की भूमिका को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष ने केवल शोर मचाया है और पत्र लिखे, लेकिन जो बातें उन्होंने कहीं और लिखी यदि उन पर अमल करते तो बहुत अच्छा होता. विपक्ष की सभी मांगे अनैतिक हैं.

हिमाचल में सोमवार को कोविड के 245 नए मामले
हिमाचल में सोमवार को कोरोना के 245 मामले सामने आए हैं, जबकि 5359 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7660 हो गया है.

कोरोना रिकवरी रैंकिंग में सिरमौर दूसरे पायदान पर

सिरमौर जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी बेहतर आ रहा है. कोरोना की रिकवरी रैंकिंग में अब जिला सिरमौर प्रदेश में दूसरे नंबर पर आ गया है और यहां ठीक होने वालों का आंकड़ा 813 तक पहुंच चुका है. पिछले तीन दिनों में जिला से 165 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज दोपहर तक आ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कंगना के कोरोना सैंपल जो लिए गए थे. दोपहर बाद उसकी रिपोर्ट हासिल होगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस रिपोर्ट को कंगना रनौत को सौंपेंगे और उसके बाद ही जाने के कार्यक्रम को जारी कर सकती हैं.

सुजानपुर में जल्द बनेगा अस्पताल का भवन व इमरजेंसी सेवा कक्ष: राजेंद्र राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को विधानसभा में सुजानपुर के अस्पताल में आपातकालीन कक्ष स्थापित करने व मेडिसिन विशेषज्ञ के साथ बच्चों के डॉक्टर के पद भरने का प्रश्न रखा. जवाब में सरकार ने बताया कि सुजानपुर में अतिरिक्त भवन में स्थाई आपातकालीन कक्ष जल्द बनाया जाएगा. सुजानपुर अस्पताल के अतिरिक्त भवन के निर्माण हेतु भूमि चयनित है, जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

नौहराधार में चोरों के हौसले बुलंद

नौहराधार क्षेत्र के शाइला बोड में स्थापित शिरगुल मंदिर में चोरों ने चांदी का सिंहासन व हजारों की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

महंगी गाड़ी के चक्कर में महिला ने गंवाए 20 लाख रुपये

आधुनिकता के दौर में ठग और जालसाज भी वैसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो डिजिटल सिस्टम को पूरी तरह नहीं जानते हैं और प्रलोभन में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं. कुछ इसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की बानगी हमें हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देखने को मिली है. जहां ऑनलाइन जालसाजों के जाल में फंसकर एक महिला ने अपनी कमाई के 20 लाख रुपये गंवा दिए.

कलूर पंचायत के लोगों ने SDM से की मुलाकात

नादौन के तहत आने वाली कलूर पंचायत के लोगों ने एसडीएम विजय कुमार से मिलकर गांव को जाने वाले रास्ते को क्षति पंहुचाने पर शिकायत पत्र सौंपा है. साथ ही जल्द से जल्द मार्ग को ठीक करने की मांग की है.

हिमाचल में आज मौसम साफ रहेगा

मौसम विभाग ने 8 सितंबर से 11 सितंबर तक मौसम साफ रहने की बात कही है. आने वाले दिनों में मानसून कमजोर पड़ने वाला है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और में रहेगा, जबकि कम तापमान केलांग में रहेगा.

रक्षा मंत्री के दौरे से पहले BRO डीजी ने अटल टनल रोहतांग का किया निरीक्षण

अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन को लेकर बीआरओ ने तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल के उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लेने रक्षा मंत्री का 9 सितंबर को मनाली आने का कार्यक्रम है.

कोरोना पर बहस के लिए तैयार नहीं था विपक्ष: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मानसून सूत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद विपक्ष को आड़े हाथों लिया. सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना संकट काल में विपक्ष की भूमिका को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष ने केवल शोर मचाया है और पत्र लिखे, लेकिन जो बातें उन्होंने कहीं और लिखी यदि उन पर अमल करते तो बहुत अच्छा होता. विपक्ष की सभी मांगे अनैतिक हैं.

हिमाचल में सोमवार को कोविड के 245 नए मामले
हिमाचल में सोमवार को कोरोना के 245 मामले सामने आए हैं, जबकि 5359 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7660 हो गया है.

कोरोना रिकवरी रैंकिंग में सिरमौर दूसरे पायदान पर

सिरमौर जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी बेहतर आ रहा है. कोरोना की रिकवरी रैंकिंग में अब जिला सिरमौर प्रदेश में दूसरे नंबर पर आ गया है और यहां ठीक होने वालों का आंकड़ा 813 तक पहुंच चुका है. पिछले तीन दिनों में जिला से 165 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज दोपहर तक आ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कंगना के कोरोना सैंपल जो लिए गए थे. दोपहर बाद उसकी रिपोर्ट हासिल होगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उस रिपोर्ट को कंगना रनौत को सौंपेंगे और उसके बाद ही जाने के कार्यक्रम को जारी कर सकती हैं.

सुजानपुर में जल्द बनेगा अस्पताल का भवन व इमरजेंसी सेवा कक्ष: राजेंद्र राणा

विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को विधानसभा में सुजानपुर के अस्पताल में आपातकालीन कक्ष स्थापित करने व मेडिसिन विशेषज्ञ के साथ बच्चों के डॉक्टर के पद भरने का प्रश्न रखा. जवाब में सरकार ने बताया कि सुजानपुर में अतिरिक्त भवन में स्थाई आपातकालीन कक्ष जल्द बनाया जाएगा. सुजानपुर अस्पताल के अतिरिक्त भवन के निर्माण हेतु भूमि चयनित है, जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

नौहराधार में चोरों के हौसले बुलंद

नौहराधार क्षेत्र के शाइला बोड में स्थापित शिरगुल मंदिर में चोरों ने चांदी का सिंहासन व हजारों की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

महंगी गाड़ी के चक्कर में महिला ने गंवाए 20 लाख रुपये

आधुनिकता के दौर में ठग और जालसाज भी वैसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो डिजिटल सिस्टम को पूरी तरह नहीं जानते हैं और प्रलोभन में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं. कुछ इसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की बानगी हमें हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देखने को मिली है. जहां ऑनलाइन जालसाजों के जाल में फंसकर एक महिला ने अपनी कमाई के 20 लाख रुपये गंवा दिए.

कलूर पंचायत के लोगों ने SDM से की मुलाकात

नादौन के तहत आने वाली कलूर पंचायत के लोगों ने एसडीएम विजय कुमार से मिलकर गांव को जाने वाले रास्ते को क्षति पंहुचाने पर शिकायत पत्र सौंपा है. साथ ही जल्द से जल्द मार्ग को ठीक करने की मांग की है.

हिमाचल में आज मौसम साफ रहेगा

मौसम विभाग ने 8 सितंबर से 11 सितंबर तक मौसम साफ रहने की बात कही है. आने वाले दिनों में मानसून कमजोर पड़ने वाला है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और में रहेगा, जबकि कम तापमान केलांग में रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.