ETV Bharat / city

विपक्ष पर बरसे संजय टंडन, कहा: राजनीतिक पर्यटन पर हिमाचल आ रहे हैं कांग्रेस के नेता - undefined

भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विपक्ष पर निशाना साधा है. संजय टंडन ने कहा कि कई राज्यों में तो कांग्रेस अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. बीते दिनों भी कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में बाहरी राज्यों से नेता आए हुए थे, लेकिन वो भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर वापस लौट गए. ऐसे में हिमाचल के चुनाव उनके लिए मनोरंजन का साधन बने हुए हैं.

संजय टंडन की प्रेस वार्ता
संजय टंडन की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:23 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. चुनाव प्रचार के लिए कुल्लू पहुंचे संजय टंडन ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति बहुत बुरी है. भारत कांग्रेस मुक्त ही नहीं, बल्कि कांग्रेस लुप्त होने जा रहा है.

संजय टंडन ने कहा कि कई राज्यों में तो वह अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. बीते दिनों भी कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में बाहरी राज्यों से नेता आए हुए थे, लेकिन वो भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर वापस लौट गए. ऐसे में हिमाचल के चुनाव उनके लिए मनोरंजन का साधन बने हुए हैं.

वीडियो

वहीं, कांग्रेस के नेता कौल सिंह ठाकुर के बयान पर भी संजय टंडन ने पलटवार किया है. संजय टंडन ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर राजनीति से संन्यास लेने की तैयारी कर दें, क्योंकि बीते लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के प्रत्याशी को ही उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र से काफी बढ़त मिली थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कौल सिंह को चाहिए था कि वह बीजेपी के सामने कोई बड़ी चुनौती रखते, लेकिन वह एक छोटी सी पंचायत की बात कर रहे हैं. जिससे पता चलता है कि कांग्रेस ने पहले ही अपनी हार मान लिया है.

बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि आज देश की 72 करोड़ से अधिक आबादी को बीते कई माह से केंद्र सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज दिया जा रहा है. महंगाई के कारण जनता का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई भी कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार के द्वारा की जा रही है. ताकि महंगाई की मार से जूझ रही जनता को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. चुनाव प्रचार के लिए कुल्लू पहुंचे संजय टंडन ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति बहुत बुरी है. भारत कांग्रेस मुक्त ही नहीं, बल्कि कांग्रेस लुप्त होने जा रहा है.

संजय टंडन ने कहा कि कई राज्यों में तो वह अकेले चुनाव भी नहीं लड़ पा रही है. बीते दिनों भी कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में बाहरी राज्यों से नेता आए हुए थे, लेकिन वो भी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर वापस लौट गए. ऐसे में हिमाचल के चुनाव उनके लिए मनोरंजन का साधन बने हुए हैं.

वीडियो

वहीं, कांग्रेस के नेता कौल सिंह ठाकुर के बयान पर भी संजय टंडन ने पलटवार किया है. संजय टंडन ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर राजनीति से संन्यास लेने की तैयारी कर दें, क्योंकि बीते लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के प्रत्याशी को ही उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र से काफी बढ़त मिली थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कौल सिंह को चाहिए था कि वह बीजेपी के सामने कोई बड़ी चुनौती रखते, लेकिन वह एक छोटी सी पंचायत की बात कर रहे हैं. जिससे पता चलता है कि कांग्रेस ने पहले ही अपनी हार मान लिया है.

बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि आज देश की 72 करोड़ से अधिक आबादी को बीते कई माह से केंद्र सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज दिया जा रहा है. महंगाई के कारण जनता का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई भी कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार के द्वारा की जा रही है. ताकि महंगाई की मार से जूझ रही जनता को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: चुनाव के अंतिम दिनों में भाजपा बांटेगी पैसा और शराब: MLA विक्रमादित्य सिंह

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.