शिमला: भारत की एप्पल स्टेट हिमाचल के तीन आईएएस व एक एचएएस अधिकारी 11 दिन तक विदेश में बागवानी की उन्नत तकनीक (himachal officers learn horticulture advanced techniques) सीखेंगे. हिमाचल सरकार के अधिकारी इटली और आस्ट्रिया के दौरे पर कल दिल्ली से रवाना (himachal officer foreign tour) होंगे. इस सिलसिले में राज्य सरकार के सचिव कृषि राकेश कंवर, निदेशक बागवानी डॉ. आरके प्रूथी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपूर्व देवगण और हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर गुरुवार को शिमला से दिल्ली गए और कल वहां से सभी अधिकारी विदेश जाएंगे.
यह अधिकारी हिमाचल में लागू 1,134 करोड़ की बागवानी विकास परियोजना के तहत 13 से 23 मई तक विदेश में प्रशिक्षण लेंगे. इस यात्रा का खर्च विश्व बैंक की परियोजना के तहत होगा. प्रदेश में बागवानी क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए पूर्व की सरकार के समय विश्व बैंक ने यह परियोजना स्वीकृत की थी. इसके तहत बागवानों के घरों के नजदीक फसल बाद प्रबंधन को मजबूत करने का विशेष कार्य किया जाना है.
इन अधिकारियों के विदेश दौरे पर रहने के दौरान कामकाज को सुचारु तौर पर चलाए रखने के लिए कार्मिक विभाग ने अन्य अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से पिछले कल जारी आदेशों के तहत कृषि सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सचिव पशुपालन अजय शर्मा देखेंगे. निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार प्रबंध निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम राजेश्वर गोयल और सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यभार निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग ललित जैन के पास रहेगा.
हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड (Himachal Pradesh Marketing Board) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक विवेक कुमार के पास रहेगा. सभी अधिकारी 24 मई को विदेश दौरे से अधिकारी लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि इटली और ऑस्ट्रिया का वातावरण हिमाचल जैसा है और वहां सेब उत्पादन में बहुत उन्नति हुई है. हिमाचल सरकार विदेश के अनुभव से अपने यहां सेब उत्पादन में प्रति हैक्टेयर प्रोडक्शन को सुधारने की दिशा में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी प्रशासनिक फेरबदल, जयराम सरकार ने बदले 50 अफसर