ETV Bharat / city

हिमाचल सरकार ने IPS एसपी सिंह को सौंपी CID की कमान, IG होंगे रामेश्वर - IPS Satwant Atwal

हिमाचल सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की अनुशंसा पर पुलिस विभाग के पांच आला (Himachal government has transferred five top officers) अधिकारियों को तबदील किया है. जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Himachal government has transferred five top officers
हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:43 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की अनुशंसा पर पुलिस विभाग के पांच आला अधिकारियों को तबदील किया है. जयराम सरकार ने होमगार्डस अग्निशमन विभाग के कमांडेंट जनरल व एडीजीपी एसपी सिंह को सीआईडी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का (Himachal government has transferred five top officers) दायित्व सौंपा है. उन्हें स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एडीजी के अतिरिक्त कार्यभार से भी मुक्त किया गया है. सीआईडी के एडीजी होने के साथ-साथ अब एसपी सिंह कमांडेंट जनरल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी 1996 बैच की आईपीएस सतवंत अटवाल (IPS Satwant Atwal) को स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में एडीजी के पद का दायित्व दिया गया है. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी पीडी प्रसाद (IPS officer PD Prasad) को दक्षिण रेंज में आईजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मौजूदा आईजीपी हिमांशु मिश्रा 31 मई 2022 को सेवानिवृत हो रहे हैं. स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के आईजी रामेश्वर ठाकुर को आईजी सीआईडी इंटेलिजेंस के पद पर स्थानांतरित किया गया है. लोकायुक्त शिमला की एसपी रंजना चौहान का तबादला एसपी जेल के पद पर किया गया है. पुलिस मुख्यालय में तैनात एसपी वैलफेयर विनोद कुमार को एसडीआरएफ जुनगा के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

शिमला: हिमाचल सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की अनुशंसा पर पुलिस विभाग के पांच आला अधिकारियों को तबदील किया है. जयराम सरकार ने होमगार्डस अग्निशमन विभाग के कमांडेंट जनरल व एडीजीपी एसपी सिंह को सीआईडी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का (Himachal government has transferred five top officers) दायित्व सौंपा है. उन्हें स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एडीजी के अतिरिक्त कार्यभार से भी मुक्त किया गया है. सीआईडी के एडीजी होने के साथ-साथ अब एसपी सिंह कमांडेंट जनरल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी 1996 बैच की आईपीएस सतवंत अटवाल (IPS Satwant Atwal) को स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में एडीजी के पद का दायित्व दिया गया है. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी पीडी प्रसाद (IPS officer PD Prasad) को दक्षिण रेंज में आईजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मौजूदा आईजीपी हिमांशु मिश्रा 31 मई 2022 को सेवानिवृत हो रहे हैं. स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के आईजी रामेश्वर ठाकुर को आईजी सीआईडी इंटेलिजेंस के पद पर स्थानांतरित किया गया है. लोकायुक्त शिमला की एसपी रंजना चौहान का तबादला एसपी जेल के पद पर किया गया है. पुलिस मुख्यालय में तैनात एसपी वैलफेयर विनोद कुमार को एसडीआरएफ जुनगा के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का पीछा नहीं छोड़ रहे विवाद, चुनावी साल में दूर तक जाएगी थप्पड़ की गूंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.