ETV Bharat / city

बजट सत्र 2022: हिमाचल सरकार ने प्राइवेट कंपनी को दी 1 रुपये लीज के हिसाब से 21 हेक्टेयर से अधिक जमीन - Himachal government

हिमाचल बजट सत्र के दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में दिनांक 1 फरवरी 2022 तक प्रदेश में भारत सरकार के दो उपक्रमों SJVNL और NTPC द्वारा पॉवर प्रोजेक्टस के लिए शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में निजी भूमि खरीदी गई है.

budget session 2022
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 1:37 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने पॉवर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्राइवेट कंपनी को एक रुपये लीज के हिसाब से जमीन दे दी है. सरकार ने चांजु-II जल विद्युत परियोजना को स्थापित करने के लिए जिला चंबा में 21-05-57 हेक्टेयर भूमि को मैसर्ज कोसमोस हाइड्रो पावर लिमिटेड को एक रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर पर 2019 में 40 वर्ष के लिए लीज पर दी है.


विधानसभा के बजट सत्र में एक प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में दिनांक 1 फरवरी 2022 तक प्रदेश में भारत सरकार के दो उपक्रमों SJVNL और NTPC द्वारा पॉवर प्रोजेक्टस के लिए शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में निजी भूमि खरीदी गई है.

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि कुछ भूमि सरकार द्वारा तय की गई दरों व कुछ आपसी सहमती से खरीदी गई है. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में वर्ष 2019 में 69.3946 हेक्टेयर भूमि 20,33,62,698 रुपये में खरीदी गई. वर्ष 2020 में 5.5365 हेक्टेयर भूमि 1,0849,945 रुपये में खरीदी गई. वर्ष 2021 में 0.8857 हेक्टेयर भूमि 20,27,695 रुपये में खरीदी. कुल मिलाकर 75.8168 हेक्टेयर भूमि 21,62,40,338 रुपए में खरीदी गई है.


जिला मंडी में वर्ष 2020 में 0.0146 हेक्टेयर भूमि 3,60,000 रुपए में खरीदी है. 2021 में 0.0809 हेक्टेयर भूमि 12,60,000 रुपये में खरीदी, वर्ष 2022 में 0.1475 हेक्टेयर भूमि 22,96,350 रुपए में खरीदी है. वहीं, जिला हमीरपुर में कुल मिलाकर 59.0263 हेक्टेयर भूमि 41,73,96,872 रुपए में खरीदी है. इसके अलावा जिला शिमला में 41,38,48,778 रुपये से 19-88-62 भूमि खरीदी है.

शिमला: हिमाचल सरकार ने पॉवर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्राइवेट कंपनी को एक रुपये लीज के हिसाब से जमीन दे दी है. सरकार ने चांजु-II जल विद्युत परियोजना को स्थापित करने के लिए जिला चंबा में 21-05-57 हेक्टेयर भूमि को मैसर्ज कोसमोस हाइड्रो पावर लिमिटेड को एक रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर पर 2019 में 40 वर्ष के लिए लीज पर दी है.


विधानसभा के बजट सत्र में एक प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में दिनांक 1 फरवरी 2022 तक प्रदेश में भारत सरकार के दो उपक्रमों SJVNL और NTPC द्वारा पॉवर प्रोजेक्टस के लिए शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में निजी भूमि खरीदी गई है.

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि कुछ भूमि सरकार द्वारा तय की गई दरों व कुछ आपसी सहमती से खरीदी गई है. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में वर्ष 2019 में 69.3946 हेक्टेयर भूमि 20,33,62,698 रुपये में खरीदी गई. वर्ष 2020 में 5.5365 हेक्टेयर भूमि 1,0849,945 रुपये में खरीदी गई. वर्ष 2021 में 0.8857 हेक्टेयर भूमि 20,27,695 रुपये में खरीदी. कुल मिलाकर 75.8168 हेक्टेयर भूमि 21,62,40,338 रुपए में खरीदी गई है.


जिला मंडी में वर्ष 2020 में 0.0146 हेक्टेयर भूमि 3,60,000 रुपए में खरीदी है. 2021 में 0.0809 हेक्टेयर भूमि 12,60,000 रुपये में खरीदी, वर्ष 2022 में 0.1475 हेक्टेयर भूमि 22,96,350 रुपए में खरीदी है. वहीं, जिला हमीरपुर में कुल मिलाकर 59.0263 हेक्टेयर भूमि 41,73,96,872 रुपए में खरीदी है. इसके अलावा जिला शिमला में 41,38,48,778 रुपये से 19-88-62 भूमि खरीदी है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र 2022: CM जयराम के गृह जिले में बिना भवन के चल रहे 2 प्राइमरी स्कूल, प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.