शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार तो थम गया है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर नगर निगम चुनावों को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर वाहनों से शराब सहित अन्य सामान बरामद होने की बात सामने आई है, जो सीधे तौर पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है. राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
चुनाव आयोग को कांग्रेस ने भेजी कई शिकायतें
राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग को कांग्रेस ने कई शिकायतें भेजी हैं, लेकिन उन शिकायतों पर गंभीरता से आयोग ने समाधान नहीं किया है. नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि सरकार के साथ है. भाजपा को अपनी हार पहले से ही नजर आ रही थी. इसलिए मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री व विधायकों की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगाई गई.
कांग्रेस करेगी जीत दर्ज
राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्रियों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कांग्रेस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की माहौल खराब करने की कोशिश
राठौड़ ने कहा कि भाजपा हताश और निराश है. इसी के चलते बीते दिन सोलन में कांग्रेस की चुनावी रैली में भाजपा कार्यकर्ता जानबूझकर आए और नारेबाजी करने लगे, ताकि माहौल को खराब किया जा सके. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयम का परिचय दिया.
प्रदेश में महंगाई चरम पर
राठौर ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है. खाने के तेल, दालें अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. गैस सिलेंडर में तो दोगनी बढ़ोतरी की गई है. अब प्रदेश की जनता नगर निगम चुनावों में इसका जवाब बीजेपी सरकार को देगी.
ये भी पढ़े :- हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं