शिमला: हिमाचल में कांग्रेस द्वारा रोजगार संघर्ष यात्रा शुरू की गई है. कांग्रेस बेरोजगारी को मुद्दा बना कर लोगों के बीच जा रही है. लेकिन रोजगार संघर्ष यात्रा के सदस्य आश्रय शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है और रोजगार यात्रा को कांग्रेस में सत्ता संघर्ष यात्रा करार दे रही है. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार किया है और उसे भाजपा की बौखलाहट करार दिया है. साथ ही अपनी पार्टी की चिंता करने की नसीहत दी है.
वहीं, कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान ने रोजगार यात्रा के सदस्य आश्रय शर्मा के इस्तीफे देने पर (Naresh Chauhan on Aashray Sharma Resigns case) कहा कि पार्टी आश्रय शर्मा से बात करेगी और उनकी क्या नाराजगी है उसे दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा. कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग इस सरकार से परेशान है. किसानों और बागवानों समेत कर्मचारी नाखुश हैं. युवाओं को रोजगार देने में ये सरकार नाकाम हो गई है और प्रदेश में 11 लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं, जोकि चिंता का विषय है.
इसको लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा (Rojgar Sangharsh Yatra In Himachal) शुरू की गई है और सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस के सत्ता में आने पर किस तरह से रोजगार दिया जाएगा उसके बारे में बताया जा रहा है. इस यात्रा में लोगो का काफी समर्थन मिल रहा है. जिससे भाजपा पूरी तरह से बौखला गई है और इनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं.
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की रोजगार यात्रा पर टिप्पणी करने के बजाए प्रदेश के कितने युवाओं को रोजगार दिया उसके बारे में बताए. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है और सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए ही यात्रा शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल की महिलाएं कर रही PM Narendra Modi का इंतजार, देना होगा महंगाई का हिसाब'