शिमलाः हिमाचल कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के बाद नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला शुक्रवार दोपहर बाद शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने दो दिन तक पदाधिकरियों के साथ बैठक कर पार्टी नेताओं को एकजुट हो कर 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारी करने के निर्देश दिए.
इससे पहले कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में उन्होंने सचिवों और संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. दो दिन तक बैठक कर राजीव शुक्ला ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. कई वरिष्ठ नेताओं से राजीव शुक्ला ने वन-टू-वन भी मुलाकात की. राजीव शुक्ला ने सभी नेताओं को मनमुटाव भुला कर एकजुट हो कर 2022 के विधानसभा के चुनाव की तैयारियां करने को कहा.
मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी नेताओं पदाधिकारियों से फीडबैक लिया गया है और पार्टी प्रदेश में एकजुट हो कर काम कर रही है और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पार्टी मिशन 2022 के तहत 70 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है और जरूरत हुई तो संगठन में भी बदलाव किया जाएगा. अभी चुनावों में दो साल का समय है. इस दौरान संगठन की मजूबती के लिए जरूरी कार्य किए जाएंगे. साथ ही प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की कमियों व जनविरोधी फैसलों को लेकर आंदोलन चलाया जाएग. साथ ही जन सम्पर्क के माध्यम से मोदी सरकारी की जनविरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के बीच ले जाया जाएगा.
कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी में गुटबाजी
राजीव शुक्ला ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी में गुटबाजी है. कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस ने एकजुटता का संकल्प लिया है और जो भी मनमुटाव है उसे खत्म किया गया है. बीजेपी अपनी पार्टी का हाल देखे.
ये भी पढ़ें- मनाली के सासे हेलीपैड पर उतरेंगे PM मोदी, CM जयराम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ये भी पढ़ें- कृषि बिल के विरोध में किसानों ने भरी हुंकार, प्रदेश भर में हुए प्रदर्शन