ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी. जिला में पहले चरण के दौरान 590 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1,150 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला भर में सात पॉइंट चिन्हित किया गए हैं. कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कुल्लू पुलिस ने चरस के काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 111 किलोग्राम चरस पकड़ कर नशा माफियाओं के बीच हड़कंप ला दिया है.

himachal 10 big news at 1 pm
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:18 PM IST

आज शिमला पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी. जिला में पहले चरण के दौरान 590 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1,150 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला भर में सात पॉइंट चिन्हित किया गए हैं.

कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कुल्लू पुलिस ने चरस के काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 111 किलोग्राम चरस पकड़ कर नशा माफियाओं के बीच हड़कंप ला दिया है.

आनी में 4 किलो 505 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

आनी पुलिस की टीम को भी एक व्यक्ति से 4 किलो 505 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने की है. डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर व्यक्ति के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बिलासपुर में हादसे के बाद घायल को खाई में फेंका

लोहड़ी की रात को बिलासपुर बस अड्डे के समीप नैनो कार में सवार दो लोगों ने नशे की हालत में एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद उसे खाई में फेंक कर भाग खड़े हुए.

मैक्लोडगंज में अवैध ढांचों को तोड़ने के लिए एनजीटी के आदेश

धर्मशाला के मैक्लोडगंज में वन भूमि पर निर्मित होटल एवं रेस्तरां को तोड़ने के लिए एनजीटी ने आदेश जारी किए. शहरी विकास, नगर एवं नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह तथा वन मंत्री राकेश पठानिया ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की है.

बर्ड फ्लू को लेकर 64 कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा ज़िला से मृत मिले 64 कौवों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बर्ड फ्लू पाया गया है. पौंग बांध से सटे फतेहपुर क्षेत्र में 7 जनवरी को 64 कौवे मृत पाए गए थे. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने एवियन इन्फ्लुएंजा की जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए.

हमीरपुर में बर्ड फ्लू को लेकर सर्विलांस टीमें गठित

हमीरपुर में लोगों को जागरुक करने के लिए वन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, ताकि लोग बर्ड फ्लू से सतर्क हो सके हैं. साथ ही क्षेत्र के सभी 15 फॉरेस्ट ब्लॉक में सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं, जो पंचायत स्तर पर लोगों को जागरुक कर रही हैं.

बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद अटल टनल से तेलिंग जीरो तक सड़क की बहाल

बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर बर्फ से लकदक एक किमी लंबी सड़क तेलिंग जीरो तक बुधवार को बहाल कर दी. बीआरओ ने स्नो कटर की मदद से नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल कर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाई है.

तत्तापानी का मकर सक्रांति मेला चढ़ा कोरोना की भेंट

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के तहत पड़ने वाले धार्मिक तीर्थ एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी में लोहड़ी व मकर संक्रांति मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी है. यह पहली बार है कि वैश्विक महामारी के कारण इस बार ये प्रसिद्ध पर्व नहीं मनाया जा रहा है.
हिमाचल में सर्दी ढा रही सितम

मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान सोलन में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा.

आज शिमला पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी. जिला में पहले चरण के दौरान 590 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1,150 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला भर में सात पॉइंट चिन्हित किया गए हैं.

कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कुल्लू पुलिस ने चरस के काले धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 111 किलोग्राम चरस पकड़ कर नशा माफियाओं के बीच हड़कंप ला दिया है.

आनी में 4 किलो 505 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

आनी पुलिस की टीम को भी एक व्यक्ति से 4 किलो 505 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने की है. डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर व्यक्ति के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बिलासपुर में हादसे के बाद घायल को खाई में फेंका

लोहड़ी की रात को बिलासपुर बस अड्डे के समीप नैनो कार में सवार दो लोगों ने नशे की हालत में एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद उसे खाई में फेंक कर भाग खड़े हुए.

मैक्लोडगंज में अवैध ढांचों को तोड़ने के लिए एनजीटी के आदेश

धर्मशाला के मैक्लोडगंज में वन भूमि पर निर्मित होटल एवं रेस्तरां को तोड़ने के लिए एनजीटी ने आदेश जारी किए. शहरी विकास, नगर एवं नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग और परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह तथा वन मंत्री राकेश पठानिया ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की है.

बर्ड फ्लू को लेकर 64 कौवों की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार कांगड़ा ज़िला से मृत मिले 64 कौवों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बर्ड फ्लू पाया गया है. पौंग बांध से सटे फतेहपुर क्षेत्र में 7 जनवरी को 64 कौवे मृत पाए गए थे. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग ने एवियन इन्फ्लुएंजा की जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए.

हमीरपुर में बर्ड फ्लू को लेकर सर्विलांस टीमें गठित

हमीरपुर में लोगों को जागरुक करने के लिए वन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, ताकि लोग बर्ड फ्लू से सतर्क हो सके हैं. साथ ही क्षेत्र के सभी 15 फॉरेस्ट ब्लॉक में सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं, जो पंचायत स्तर पर लोगों को जागरुक कर रही हैं.

बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद अटल टनल से तेलिंग जीरो तक सड़क की बहाल

बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर बर्फ से लकदक एक किमी लंबी सड़क तेलिंग जीरो तक बुधवार को बहाल कर दी. बीआरओ ने स्नो कटर की मदद से नॉर्थ पोर्टल से तेलिंग जीरो तक सड़क बहाल कर ग्रामीणों को बड़ी राहत पहुंचाई है.

तत्तापानी का मकर सक्रांति मेला चढ़ा कोरोना की भेंट

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के तहत पड़ने वाले धार्मिक तीर्थ एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी में लोहड़ी व मकर संक्रांति मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी है. यह पहली बार है कि वैश्विक महामारी के कारण इस बार ये प्रसिद्ध पर्व नहीं मनाया जा रहा है.
हिमाचल में सर्दी ढा रही सितम

मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, आज प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान सोलन में और न्यूनतम तापमान लाहौल स्पीति में रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.