शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का आज सुबह शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में निधन हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन पर उनके चाहने वालों के चेहरे पर मायूसी और आंखें नम हैं. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक दिग्गज नेता थे. उनका हिमाचल के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है. वह हिमाचल की राजनीति में एक जननायक के तौर पर उभरे और कई बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने. वीरभद्र सिंह अपनी दूरदृष्टि, संवेदनशील, स्वभाव और कर्मठ व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे.
दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल के लिए यह बड़ी क्षति है. हिमाचल में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने के शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें: यादों में वीरभद्र सिंह: देखिए बचपन से लेकर अंतिम सफर तक की तस्वीरें