शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस और 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश आने वाले समय में और तरक्की करेगा. प्रदेश के लोगों के जीवन में और समृद्धि आएगी.
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने बहुत कम समय में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और यह देश के उन राज्यों की सूची में शामिल है, जहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छोटे से पहाड़ी राज्य ने बीते दशकों में विकास और खुशहाली की राह पर आगे बढ़ते हुए कई मील पत्थर स्थापित किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज देश के बड़े राज्यों के लिए भी विकास के मामले में आदर्श बनकर उभरा है. प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि राज्य नई ऊंचाइयों को छूए और देश का श्रेष्ठ राज्य बनकर उभरे. उन्होंने कहा कि जनता के भरपूर सहयोग से सरकार हर वर्ग के कल्याण और हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोगों के सहयोग से प्रदेश विकास और उन्नति की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सेना ने दिखाया अपना पराक्रम, स्कूलों के बच्चों ने भी लिया भाग