ETV Bharat / city

MC शिमला इंग्लैंड की हैमटन सिटी के साथ मिलकर करेगी काम, MoU हुआ साइन

इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ नगर निगम शिमला मिल कर काम करेगी. इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन हुआ है. अपने पांच दिन के दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया.

हैमटन सिटी और शिमला नगर निगम के बीच फ्रैंडशील एमओयू साइन
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 10:44 AM IST

शिमला: नगर निगम शिमला इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ मिल कर काम करेगी. इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन हुआ है. शिमला पहुंचे वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद और अधिकारियों ने महापौर के साथ एमओयू साइन किया. उन्होंने शिमला की पेयजल योजना चुरट में म्युजियम बनाने की भी इच्छा जाहिर की है

अपने पांच दिन के दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया. वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद हरमन बांगर ने कहा कि शिमला शहर और वॉलवर हैमटन सिटी की भोगौलिक परिस्थितियों अलग है.

पहाड़ी क्षेत्र में पानी और पार्किंग व्यवस्था करने और सफाई व्यवस्ता को चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन यहां पर नगर निगम लोगों को हर सुविधा दे रहा है. अपने दौरे के दौरान बहुत कुछ सीखा है और दोनो शहरों में मेलजोल बना रहे इसके लिए फ्रैंडशील पत्र साइन किया है.

हैमटन सिटी और शिमला नगर निगम के बीच फ्रैंडशील एमओयू साइन

वहीं, नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों को पार्किंग पेयजल योजनाओं के साथ साथ सफाई व्यवस्था से अवगत करवाया गया है. उन्होंने मेल जोल बनाए रखने के लिए एमओयू साइन किया है.

शिमला: नगर निगम शिमला इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ मिल कर काम करेगी. इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन हुआ है. शिमला पहुंचे वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद और अधिकारियों ने महापौर के साथ एमओयू साइन किया. उन्होंने शिमला की पेयजल योजना चुरट में म्युजियम बनाने की भी इच्छा जाहिर की है

अपने पांच दिन के दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया. वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद हरमन बांगर ने कहा कि शिमला शहर और वॉलवर हैमटन सिटी की भोगौलिक परिस्थितियों अलग है.

पहाड़ी क्षेत्र में पानी और पार्किंग व्यवस्था करने और सफाई व्यवस्ता को चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन यहां पर नगर निगम लोगों को हर सुविधा दे रहा है. अपने दौरे के दौरान बहुत कुछ सीखा है और दोनो शहरों में मेलजोल बना रहे इसके लिए फ्रैंडशील पत्र साइन किया है.

हैमटन सिटी और शिमला नगर निगम के बीच फ्रैंडशील एमओयू साइन

वहीं, नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों को पार्किंग पेयजल योजनाओं के साथ साथ सफाई व्यवस्था से अवगत करवाया गया है. उन्होंने मेल जोल बनाए रखने के लिए एमओयू साइन किया है.

Intro:शिमला नगर निगम इंग्लैंड की वॉलवर हैमटन सिटी के साथ मिल कर कार्य करेगी। इसको लेकर दोनों के बीच फ्रैंडशील पत्र भी साइन किया। शिमला पहुचे वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद ओर अधिकारियों ने शिमला नगर निगम की महापौर के साथ ये एमओयू साइन किया। आपसी मेलजोल बनाए रखने के लिए ये एमओयू साइन किया गया इसके तहत दोनो एक दूसरे के साथ नई योजनाओं को सांझा करेगे।
वॉलवर हैमटन सिटी आफ यू के कौंसिल ने शिमला की पेयजल योजना चुरट में म्युजियम बनाने की इच्छा जाहिर की। म्युजियम बनाने के लिए फंड भी कौंसिल मुहैया करवाएगी।


Body:बीते पांचदिनों से वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षद ओर अधिकारी शिमला शहर के दौरा पर थे और वीरवार को वापिस लौट गए । अपने दौरे के दौरान वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों ने शिमला शहर की पेयजल योजनाओं, पार्किंग, ऐतिहासिक धरोहरों, सिफाई व्यवस्था सहित ठोस कचरा संयंत्र का दौरा किया। वॉलवर हैमटन सिटी कौंसिल मेम्बर हरमन बांगर ने कहा कि शिमला शहर और वॉलवर हैमटन सिटी की भोगौलिक परिस्थितियों अलग है। पहाड़ी क्षेत्र में पानी और पार्किंग व्यवस्था करने और सिफाई व्यवस्ता को चलाना किसी चुनोती से कम नही है। लेकिन यहां पर नगर निगम लोगो को हर सुविधा दे रहा है। अपने दौरे के दौरान बहुत कुछ सीखा है और दोनो शहरों में मेलजोल बना रहे इसके लिए फ्रैंडशील पत्र साइन किया है । आने वाले समय मे दोनो शहर योजनाओं को सांझा करेगे। उन्होंने कहा कि चुरट परियोजना में म्युजियम बनाने की बात कही गई है। ओर इसके लिए फंड भी मुहैया करवाए जाएंगे।


Conclusion:वही नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि वॉलवर हैमटन सिटी के पार्षदों को पार्किंग पेयजल योजनाओं के साथ साथ सफाई व्यवस्था से अवगत करवाया गया है और उन्होंने मेलजोल बनाए रखने के लिए एमओयू साइन किया गया है। उन्होंने चुरट जोकि अग्रेजो के समय की परियोजना है वहा पर म्यूजियम बनाने की इच्छा जाहिर की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.