ETV Bharat / city

आईजीएमसी के पूर्व प्रिंसिपल डाॅ डीजे दास का निधन, स्वास्थ्य जगत में एक बड़ी क्षति - Famous Physician Dr DJ Das

आईजीएमसी के पूर्व प्रिंसिपल डाॅ. डीजे दास गुप्ता के निधन पर अस्पताल प्रशासन ने गहरा दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना (Dr DJ Das passed away की है. उप स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. रमेश चंद (Deputy Health Director Dr. Ramesh Chand) के अनुसार डाॅ. गुप्ता के निधन से स्वास्थ्य जगत में एक कभी ना पूरी हाेने वाली क्षति हुई है.

Dr DJ Das passed away
डाॅ डीजे दास का निधन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:19 PM IST

शिमला: आईजीएमसी के पूर्व प्रिंसिपल और पूर्व प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. डीजेएस दास गुप्ता का वीरवार काे पूना में निधन (Dr DJ Das passed away) हाे गया. वह मूलत: पश्चिमी बंगाल के रहने वाले थे. मगर न्यू शिमला में उन्हाेंने अपना मकान बना लिया था उसके बाद वह शिमला में ही रह रहे थे. डाॅ. गुप्ता आईजीएमसी में मेडिसन विभागाध्यक्ष भी रहे और वह वर्षों तक हजाराें एमबीबीएस व एमडी चिकित्सकों के गुरु व गाइड रहे.

उप स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. रमेश चंद के अनुसार डाॅ. गुप्ता के विद्यार्थी, भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में नामी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं (Famous Physician Dr DJ Das) दे रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि वह एक बेहतर चिकित्सक थे क्याेंकि उस दाैर में न ताे अल्ट्रा साउंड हाेते थे और न ही सीटी स्कैन व एमआरआई. डाॅक्टर केवल मरीज काे देखकर ही उसकी बीमारी का पता लगा लेते थे. उन्हाेंने कहा कि डाॅ. गुप्ता के निधन से स्वास्थ्य जगत में एक कभी ना पूरी हाेने वाली क्षति हुई है.

वहीं, आईजीएमसी प्रशासन ने भी उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया (Dr Janak raj on DJ Das) कि डॉ. डीजे दास के निधन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा (Dr DJ Das passed away) लॉस हुआ है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें : Himachal pradesh Jan Kalyan Sanstha ने की छोटी काशी मंडी के लिए मास्टर डेवलपमेंट प्लान बनाने की मांग

शिमला: आईजीएमसी के पूर्व प्रिंसिपल और पूर्व प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. डीजेएस दास गुप्ता का वीरवार काे पूना में निधन (Dr DJ Das passed away) हाे गया. वह मूलत: पश्चिमी बंगाल के रहने वाले थे. मगर न्यू शिमला में उन्हाेंने अपना मकान बना लिया था उसके बाद वह शिमला में ही रह रहे थे. डाॅ. गुप्ता आईजीएमसी में मेडिसन विभागाध्यक्ष भी रहे और वह वर्षों तक हजाराें एमबीबीएस व एमडी चिकित्सकों के गुरु व गाइड रहे.

उप स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. रमेश चंद के अनुसार डाॅ. गुप्ता के विद्यार्थी, भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में नामी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं (Famous Physician Dr DJ Das) दे रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि वह एक बेहतर चिकित्सक थे क्याेंकि उस दाैर में न ताे अल्ट्रा साउंड हाेते थे और न ही सीटी स्कैन व एमआरआई. डाॅक्टर केवल मरीज काे देखकर ही उसकी बीमारी का पता लगा लेते थे. उन्हाेंने कहा कि डाॅ. गुप्ता के निधन से स्वास्थ्य जगत में एक कभी ना पूरी हाेने वाली क्षति हुई है.

वहीं, आईजीएमसी प्रशासन ने भी उनकी मृत्यु पर दुख प्रकट किया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया (Dr Janak raj on DJ Das) कि डॉ. डीजे दास के निधन से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा (Dr DJ Das passed away) लॉस हुआ है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें : Himachal pradesh Jan Kalyan Sanstha ने की छोटी काशी मंडी के लिए मास्टर डेवलपमेंट प्लान बनाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.