ETV Bharat / city

राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:56 AM IST

राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए शिक्षा निदेशालय में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी निदेशालय की ओर से गठित की गई है. राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड 2020 के लिए प्राप्त हुए शिक्षकों के आवेदनों की उनकी पात्रता के अनुसार छंटनी करेगी. इस स्क्रीनिंग कमेटी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक हितेश आजाद को अध्यक्ष बनाया गया है.

state level teacher award
फोटो (फाइल)

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षकों को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए शिक्षा निदेशालय में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी निदेशालय की ओर से गठित की गई है.

वह राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड 2020 के लिए प्राप्त हुए शिक्षकों के आवेदनों की उनकी पात्रता के अनुसार छंटनी करेगी. इस स्क्रीनिंग कमेटी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक हितेश आजाद को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक चन्देश्वर शर्मा को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है.

वहीं, अन्य सदस्य सचिव के रूप में पूनम सूद संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय,सदस्य सरताज सिंह प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन सोलन और सेवानिवृत्त ओ.टी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कराड़ा घाट सोलन के मस्तराम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

वहीं, जिला स्तर पर कमेटी प्रथम स्तर पर राज्य स्तरीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए आवेदकों की छटनी करेगी. जिला स्तर पर गठित की गई कमेटियां हर श्रेणी के पात्र शिक्षक का नाम नियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर गठित की गई कमेटी को 10 अगस्त तक भेजेगी.

इसके बाद कमेटी सरकार की ओर से तय नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगी. वहीं, 10 अगस्त के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित की गई स्क्रीनिंग कमेटी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए पात्र शिक्षकों के नाम की सूची फाइनल करेगी.

ये भी पढ़ेंः जयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षकों को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए शिक्षा निदेशालय में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी निदेशालय की ओर से गठित की गई है.

वह राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड 2020 के लिए प्राप्त हुए शिक्षकों के आवेदनों की उनकी पात्रता के अनुसार छंटनी करेगी. इस स्क्रीनिंग कमेटी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक हितेश आजाद को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक चन्देश्वर शर्मा को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है.

वहीं, अन्य सदस्य सचिव के रूप में पूनम सूद संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय,सदस्य सरताज सिंह प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन सोलन और सेवानिवृत्त ओ.टी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कराड़ा घाट सोलन के मस्तराम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

वहीं, जिला स्तर पर कमेटी प्रथम स्तर पर राज्य स्तरीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए आवेदकों की छटनी करेगी. जिला स्तर पर गठित की गई कमेटियां हर श्रेणी के पात्र शिक्षक का नाम नियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर गठित की गई कमेटी को 10 अगस्त तक भेजेगी.

इसके बाद कमेटी सरकार की ओर से तय नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगी. वहीं, 10 अगस्त के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित की गई स्क्रीनिंग कमेटी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरुस्कार के लिए पात्र शिक्षकों के नाम की सूची फाइनल करेगी.

ये भी पढ़ेंः जयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.