किन्नौरः जनजातीय जिला में बाहरी राज्यों से निर्माणाधीन परियोजनाओं व दूसरे जगह काम कर रहें मजदूरों को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अब केंद्र सरकार की आत्म निर्भर भारत योजना के तहत मुफ्त राशन देने जा रहा है. जिसकी पुष्टि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएससी शैलेश हितेषी ने की है.
शैलेश हितेषी ने कहा कि किन्नौर में बाहरी राज्यों के फंसे मजदूरों व कुछ काम करने वाले मजदूरों को अब आत्म निर्भर भारत योजना के तहत जिला खाद्य आपूर्ति विभाग मुफ्त राशन देने जा रहा है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि जो बाहरी राज्यों के मजदूर हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की खाद्य आपूर्ति योजनाओं से दूर रखा गया है.
इसलिए केंद्र सरकार के योजना के तहत बाहरी राज्यों के मजदूरों को लॉकडाउन के चलते 5 किलो चावल, 1 किलो काले चने देने के निर्देश आए है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को केवल इस राशन को लेने के लिए अपने पहचान पत्र या दूसरे कागजों को पंचायत प्रतिनिधि, या आलाधिकारियों से सत्यापित कर नजदीकी राशन डिप्पो या रिकांगपिओ खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा जिसके बाद मजदूरों को तुरन्त राशन दिया जाएगा.
बता दें कि जिला किन्नौर में अभी भी बाहरी राज्यों से सैकड़ों मजदूर किन्नौर में फंसे हुए हैं या फिर कहीं न कहीं काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इतनी मजदूरी नहीं मिल रही कि वे बाजार से महंगे राशन खरीदकर अपने व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. इसलिए प्रधानमंत्री आत्म निर्भर भारत योजना के तहत जिला में बाहरी राज्यों के मजदूरों को मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन कई मायनों में असरदार हुआ साबित, घरेलू हिंसा के मामलों में आई गिरावट