ETV Bharat / city

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 16 अगस्त से, 11 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं शिकायत - हिमाचल में मतदाताओं की संख्या

चुनावी साल में निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां जोरों पर है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए इस्तेमाल होनी वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करवाया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Revision of Voter List
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:46 PM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचि के पुनरीक्षण (Revision of Voter List) को लेकर तैयारियों जोरों पर है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयोग होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अक्टूबर, 2022 की निर्धारित तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है.

16 अगस्त से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण: प्रारूप प्रकाशन 16 अगस्त, 2022 को राज्य में स्थापित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय (Election Commission meeting in Shimla) में कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान की तिथियां 27 और 28 अगस्त तथा 3 और 4 सितम्बर, 2022 हैं. उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर को दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा, साथ ही फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 10 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा.

हिमाचल में मतदाताओं की संख्या: उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 53,88,409 है, जिसमें 27,23,840 पुरुष मतदाता, 26,64,549 महिला मतदाता और 40 अन्य मतदाता (Number of voters in Himachal) हैं. इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाताओं की संख्या 67,793 है, जिसमें पुरुष 66,257 व महिला 1,536 हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 54,56,202 है, जिसमें 27,90,097 पुरुष, 26,66,085 महिला और 20 अन्य मतदाता शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियां 11 सितम्बर तक इन कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण और विभिन्न प्रकार के दावे और ऑब्जेक्शन फॉर्म 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो, पर दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक वर्तमान मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाइट पर कर सकता है.

ये भी पढ़ें: पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल, चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचि के पुनरीक्षण (Revision of Voter List) को लेकर तैयारियों जोरों पर है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयोग होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अक्टूबर, 2022 की निर्धारित तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है.

16 अगस्त से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण: प्रारूप प्रकाशन 16 अगस्त, 2022 को राज्य में स्थापित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर और सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय (Election Commission meeting in Shimla) में कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान की तिथियां 27 और 28 अगस्त तथा 3 और 4 सितम्बर, 2022 हैं. उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर को दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा, साथ ही फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 10 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा.

हिमाचल में मतदाताओं की संख्या: उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 53,88,409 है, जिसमें 27,23,840 पुरुष मतदाता, 26,64,549 महिला मतदाता और 40 अन्य मतदाता (Number of voters in Himachal) हैं. इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाताओं की संख्या 67,793 है, जिसमें पुरुष 66,257 व महिला 1,536 हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 54,56,202 है, जिसमें 27,90,097 पुरुष, 26,66,085 महिला और 20 अन्य मतदाता शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियां 11 सितम्बर तक इन कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण और विभिन्न प्रकार के दावे और ऑब्जेक्शन फॉर्म 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो, पर दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक वर्तमान मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाइट पर कर सकता है.

ये भी पढ़ें: पवन काजल और लखविंद्र राणा बीजेपी में शामिल, चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.