शिमला: हिमाचल में कोरोना के 9 और नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. शांत प्रदेश हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 27 मामले हो गए हैं और इनमें से 20 मामला तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है.
डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि हिमाचल में 75 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मामला तबलीगी जमात से जुड़ा हुआ है. बीते मंगलवार को जिला ऊना में नए पॉजिटिव मामला सामने आया है और यह सभी जमाती हैं. डीजीपी ने कहा की तबलीगी जमात में वायरस का ट्रांसमिशन हुआ है, जबकि अन्य लोगों में यह अभी नहीं फैला है.
डीजीपी ने कहा की हमें स्वतंत्रता सेनानी के आइडल को अपनाना चाहिए. उनका कहना था की स्वतंत्रता सेनानी के आइडल खुद भी जिओ दूसरे को भी जीने दो का है. उन्होंने खासकर तबलीगी जमात से आए लोगों से इस आइडल को अपनाने की अपील की है.
डीजीपी ने कहा कि अगर कोई जमाती बाहर से आया है तो पह पुलिस को सूचित करें. जिससे उसे क्वारंटाइन करेक बीमारी फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज