शिमला: राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport to Shimla) के लिए हवाई सेवा आज से आरंभ कर दी जाएगी. यात्रियों को पूरे सप्ताह दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली की नियमित हवाई सेवाएं (Delhi to Shimla flight) मिलेंगी. वर्ष 2020 के बाद शिमला-दिल्ली की हवाई उड़ानें बंद थी और अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है. सोमवार से 48 सीटर एटीआर विमान से यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
विमान की 50 फीसदी सीटें, 50 फीसदी उपदान और शेष पूरी दरों पर (Air service start for Jubbarhatti Airport) मिलेंगी. शिमला-दिल्ली का बिना छूट का किराया 5,000 रहेगा. जबकि, उपदान वाली सीटों का किराया 2,500 रुपये प्रति सीट रखा है. पहले बुकिंग कराने वाले 50 फीसदी यात्रियों को ही उपदान मिलेगा. दिल्ली से हवाई जहाज यात्रियों को लेकर 8 बजे जुबड़हट्टी पहुंचेगा.
फ्रांस की कंपनी एलायंस एयर का नया विमान एयर रूट में यात्रियों की सेवा में उपलब्ध (shimla airport flight schedule) रहेगा. दिल्ली शिमला के बाद इसे कुल्लू और धर्मशाला से जोड़ा जाएगा. इसी तरह से यह विमान धर्मशाला, कुल्लू, शिमला से दिल्ली लौटेगा.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में CBI की छापेमारी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला