शिमलाः राजधानी शिमला में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है और लोगों से भी कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने की मांग की है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बुधवार को जिला के सभी एसडीएम के साथ कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को विवाह व अन्य समारोह में नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने के लिए जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कोविड मामलों का प्रतिदिन के आधार पर विश्लेषण करें और प्रभावित रोगियों को कंटेनमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
'होम आइसोलेशन मरीजों की दो बार लें अपडेट'
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन कोविड-19 मरीजों को डॉक्टर दो बार सम्पर्क कर उनकी जानकारी लेंगे, ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके. उन्होंने रोहडू व रामपुर में नए बने कोविड अस्पतालों की भी समीक्षा की. डीसी शिमला ने ठियोग व चौपाल के एसडीएम को अपने स्तर पर कोविड रोगियों की पहचान के लिए कार्य करने के निर्देश दिए.
'एम्बुलेंस व्यवस्था को करें मजबूत'
उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्र में बर्फबारी व कोरोना महामारी को लेकर सभी एसडीएम एम्बुलेंस व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी तैयारियों पूरी करें. हिम सुरक्षा अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए सभी उपमण्डलाधिकारी सक्रिय प्रयास करें.
'स्वैच्छिक संस्थाओं का लें सहयोग'
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम खांसी, जुखाम, बुखार या अन्य रोगों से ग्रसित रोगियों की जांच सुनिश्चित करें ताकि कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हो सके. उन्होंने कहा कि एसडीएम कोरोना से बचाव के संबंध में किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों के लिए स्वयंसेवी या स्वैच्छिक संस्थाओं के सदस्यों को सम्मिलित करें ताकि इस संबंध में कार्य को व्यापक रूप से किया जा सके.
उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन मरीजों को मेडिकल किट का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि वह इसका लाभ प्राप्त कर स्वस्थ हो सके, यह भी उपमण्डलाधिकारी सुनिश्चित करें ताकि रोगियों की उचित देख-रेख हो सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव