शिमलाः शहर शिमला में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के साथ ही नगर निगम शहर में नई लाइट्स लगाने जा रहा है. नगर निगम की ओर से सभी वार्डों के पार्षदों से इसके लिए इस्टीमेट लिया था, जिसके बाद नगर निगम ने शहर के जहां जहां स्ट्रीट लाइट्स नहीं है, वहां पर लाइट्स लगाने के लिए 26 लाख का बजट तैयार किया है.
शहर के कृष्णा नगर, टूटीकंडी, कंगाधार, शांति बिहार सहित कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइट्स लगी ही नहीं है, जबकि कई हिस्सों में खराब पड़ी है. अब इन लाइट्स को स्मार्ट सिटी के तहत ठीक किया जाएगा.
बिजली विभाग को भेजा प्रस्ताव
नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए पार्षदों की मांग की जा रही है. इसके लिए सभी से सुझाव मांगा गया था और पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए सुझाव भेजे गए हैं. शहर में जहां नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने के साथ ही खराब पड़ी लाइट्स लगाई जाएंगी. इसके लिए बिजली विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है और पोल लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएग.
बता दें कि शिमला शहर के कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइट्स न होने से लोगो को अंधेरे में गुजरना पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए काफी समय से लोग मांग भी कर रहे थे, जिसको देखते हुए नगर निगम ने जल्द लाइट्स लगाने की कवायद शुरू की जाएगा.
इन क्षेत्रों में लगेगी लाइट्स
शिमला शहर के कच्चीघाटी के महावीर घाटी इलाके में परमार हाउस के पास नई स्ट्रीट लाइट्स लगने जा रही है. टूटीकंडी वार्ड में चिड़ियाघर से लेकर पोल्ट्री फॉर्म तक 15 नई लाइट्स लगाई जाएंगी. इसके अलावा कृष्णानगर वार्ड में 31 खराब पड़ी लाइट्स को ठीक किया जाएगा. राम बाजार में भी सब्जी मंडी और बाजार एरिया की 33 खराब लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा. कृष्णानगर और राम बाजार में 20 नई लाइट्स लगाने की भी योजना है. उधर, शांति बिहार में वार्ड में 28 जबकि सांगटी में पांच और कंगनाधार में चार नई लाइट्स लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल