शिमला: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,091 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों को मिलाकर अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,01,670 हो गई है. वहीं, नए मामलों में से केवल केरल से ही 7,540 नए मामले शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दर्ज किए गए कुल मामले 3,44,01,670 हो गए हैं, जिसमें सक्रिय मामले 1,38,556 है, जो 266 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 340 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 13,878 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,00,925 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी दर वर्तमान में 98.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 168 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता करने वाली बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,783 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 25 हजार 464 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 20 हजार 536 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,128 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (गुरुवार , 11 नवंबर, शाम 7 बजे तक) कुल 37,48,848 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 35,23,373 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 11 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 8,392 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 8 बजे तक (एक दिन में) 75,609 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 96,58,253 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 57,36,518 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 39,21,735 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना व चुनावी प्रक्रिया ने रोकी पहाड़ों पर भांग की कटाई, चरस माफिया के हौसले बुलंद
ये भी पढ़ें: ग्रामीण युवाओं ने Driftwood को बनाया आत्मनिर्भर बनने का माध्यम, दूसरों के लिए बने प्रेरणास्त्रोत