शिमलाः हिमाचल में हो रहे चार नगर निगम के चुनावों को लेकर कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी. इसमें नगर निगम की समस्याओं को डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है, जो हर नगर निगम की समस्याओं और वहां भविष्य में किस तरह के कार्य होने हैं, इसको लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे. साथ ही निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस 21 मार्च को उम्मीदवारों की घोषणा भी करेगी.
कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट करेगी जारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में तीन नगर निगम नए बनाए गए हैं और वहां किस तरह की सुविधा लोगों को मिले और कैसे समस्याओं को दूर किया जाए. इसके लिए कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी.
चुनाव के समय सरकार कर रही घोषणाएं
उन्होंने कहा कि बीते 3 सालों से प्रदेश की जयराम सरकार धर्मशाला नगर निगम में कोई भी काम नहीं कर पाई. कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू किए गए थे वे भी ये सरकार पूरे नहीं कर पाई है और अब जब चुनाव की तिथि घोषित की गई तो सरकार घोषणाएं करने में लग गई है.
समस्याओं से जूझ रहे लोग
इसके अलावा सोलन, मंडी में भी लोग समस्याओं से जूझ रहे है. सरकार के पास इन चुनावों में गिनाने के लिए कुछ नहीं है और फर्जी वोट बना कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता इस बीजेपी सरकार की असलियत जान चुकी है.
21 मार्च को करेगी उम्मीदवारों की सूचि जारी
हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगम में कांग्रेस 21 मार्च को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कांग्रेस सोलन, मंडी, कुल्लू, धर्मशाला में नगर निगम चुनाव लड़ने के इ्च्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
पर्यवेक्षक उम्मीदवारों की सूची 19 मार्च तक कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे. जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय में 21 मार्च को प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी उसी दिन उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें