शिमला: प्रदेश में होने वाले चार उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने ऑब्जर्वर तैनात कर दिए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से 39 नेताओं की सूची जारी की गई है. जिसमे मंडी से टिकट के दावेदार आश्रय शर्मा को ही मंडी में ऑब्जर्वर लगाया गया है. साथ ही, मंडी संसदीय क्षेत्र में कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुधीर शर्मा, विक्रमादित्य सिंह सहित 12 नेताओं को ऑब्जर्वर लगाया गया है.
वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस ने जीएस बाली, चंद्र कुमार, राजेन्द्र राणा, कुलदीप कुमार सहित 9 अन्य नेता शामिल हैं. जुब्बल कोटखाई में विप्लव ठाकुर, हर्ष वर्धन, अनिरुद्ध सिंह सहित 7 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अर्की विधानसभा के लिए धनीराम शांडिल, राम लाल ठाकुर, हर्ष महाजन, इंद्र दत्त लखनपाल सहित 11 नेताओं की तैनाती की गई है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ओर नेता प्रतिपक्ष चुनाव पर नजर रखेंगे ओर ऑब्जर्वर के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे.
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट सहित तीन विधानसभा फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई और अर्की के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को मैदान में उतारा हैं. वहीं, कांगड़ा के फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया, सोलन के अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है.