रामपुर: मंडी ससंदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. दत्त नगर, निरथ व तकलेच में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज से पहले जब भी वह यहां के दौरे पर आती थी तो हमेशा ही वीरभद्र सिंह उनके साथ होते थे. आज उनकी कमी सिर्फ उन्हें ही नहीं, पूरे प्रदेश में खल रही है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह भले ही अब उनके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श, उनका स्नेह व मार्गदर्शन हमेशा साथ रहेगा. उन्हीं के पथ पर चलते हुए वह और उनका परिवार जनसेवा में आगे रहेगा. प्रतिभा सिंह इस दौरान भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि स्व. वीरभद्र सिंह की सादगी और लोगों के प्रति उनका प्यार व समर्पण कोई नहीं भुला सकता. वीरभद्र सिंह लोगों के दुख-दर्द को भली-भांति समझते थे. किसी भी क्षण चाहे दिन हो या रात जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते थे.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आज उन्हें फिर से मंडी संसदीय क्षेत्र से इस उपचुनाव में उतारा है. वह पहले भी इस क्षेत्र की सांसद रह चुकीं हैं, उस दौरान भी उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी सासंद निधि से अनेक कार्य पूरे किए. आज यह क्षेत्र पूरी तरह से विकसित क्षेत्रों में जाना जाता है. उनका एक-एक वोट वीरभद्र सिंह के लिए उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने और लोगों में झूठ बोल कर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है. तीन नए कृषि कानूनों को लेकर देश के किसानों व बागवानों को एक साल से सड़कों पर बैठा कर रखा है, लेकिन सरकार उनसे बात तक नहीं कर रही है.
प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से सेब बागवानों को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. कोविड महामारी के दौरान सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत प्रदान नहीं की, बल्कि जनता को महंगाई का तोहफा दिया है. आज महंगाई आसमान छू रही है. देश का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है, लेकिन सरकार मौन बैठी है.
ये भी पढ़ें : सिरमौर के 168 स्कूलों में भी होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे, स्कूलों को निर्देश जारी