नई दिल्ली/ शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली प्रवास के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश के विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
वहीं, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर तपोवन में ई-विधान अकादमी स्थापित करने का आग्रह किया.
सीएम जयराम ने लोकसभा अध्यक्ष को हिमाचल आने का भी निमंत्रण दिया. सीएम जयराम ठाकुर की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.