ETV Bharat / city

कोरोना पर काबू पाने के लिए CM जयराम का बड़ा फैसला! सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश - second dose of corona vaccine

हिमाचल में कोरोना संक्रमण (corona cases in himachal) के मामलों में अचानक आई वृद्धि को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने सभी जिले उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कुल्लू, मंडी, शिमला, चंबा और किन्नौर के जिला प्रशासन को विभिन्न हिस्सों में चल रहे सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की कोरोना जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर. (फाइल)
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 4:13 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने सभी उपायुक्तों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के लगभग 2700 सक्रिय मामले हैं और यह चिंता का विषय है कि बहुत ही कम समय में मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकांश मामले सामने आए हैं, जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित शहरी क्षेत्रों में बहुत कम मामले सामने आए हैं, जो दर्शाता है कि पर्यटकों के आगमन का राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने कह कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक समारोह, विवाह समारोह, दावतें आदि हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजनयुक्त और सामान्य बिस्तर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, परीक्षण किट और वेंटिलेटर हैं और 28 अतिरिक्त पीएसए संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि आठ पीएसए संयंत्रों पर कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और 31 अगस्त, 2021 तक दस और पीएसए संयंत्रों के कार्य पूर्ण हो जाएंगे. सीएम ने कुल्लू, मंडी, शिमला, चंबा और किन्नौर के जिला प्रशासन को इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए और प्रतिबंध लगाने और स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) में शून्य प्रतिशत बर्बादी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को तीव्र करने की आवश्यकता है, क्योंकि टीकाकरण इस वायरस को रोकने का सबसे सुदृढ़ उपाय है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों ने पहली खुराक के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है और दस दिनों के भीतर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 29 प्रतिशत लोगों ने दूसरी खुराक (second dose of corona vaccine) ली है और नवंबर, 2021 तक राज्य के सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को पीएसए संयंत्रों की स्थापना के लिए सिविल और विद्युत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को यह सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि सीमा और अन्य क्षेत्रों में चेकिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग की निधि और मानव संसाधन को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जिलों को सेब सीजन (apple season) के दौरान सड़कों के रख-रखाव और वाहनों के सुचारू संचालन की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायतों और उप-मंडल स्तर की टीमों को और अधिक सक्रिय किया जाए. उन्होंने सूक्ष्म योजनाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में कोविड-19 मामलों की निगरानी के लिए 10-12 पंचायतों के लिए एक कोविड अधिकारी तैनात किया जाए.

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu) ने इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की निगरानी करने की आवश्यकता पर बल दिया. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने कहा कि प्रदेश में 4-5 दिनों के भीतर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of corona vaccine) दे दी जाएगी. अब केवल 124 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं. बैठक में उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री को अपने जिलों में सक्रिय मामलों, बिस्तरों की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टारगेट पूरा, प्रदेश में इतने जिले कर चुके हैं लक्ष्य हासिल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य, जानिए किन्हें मिली है छूट

शिमला: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने सभी उपायुक्तों को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के लगभग 2700 सक्रिय मामले हैं और यह चिंता का विषय है कि बहुत ही कम समय में मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकांश मामले सामने आए हैं, जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित शहरी क्षेत्रों में बहुत कम मामले सामने आए हैं, जो दर्शाता है कि पर्यटकों के आगमन का राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने कह कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक समारोह, विवाह समारोह, दावतें आदि हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजनयुक्त और सामान्य बिस्तर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, परीक्षण किट और वेंटिलेटर हैं और 28 अतिरिक्त पीएसए संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि आठ पीएसए संयंत्रों पर कार्य पहले ही पूरा हो चुका है और 31 अगस्त, 2021 तक दस और पीएसए संयंत्रों के कार्य पूर्ण हो जाएंगे. सीएम ने कुल्लू, मंडी, शिमला, चंबा और किन्नौर के जिला प्रशासन को इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए और प्रतिबंध लगाने और स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य ने टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) में शून्य प्रतिशत बर्बादी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को तीव्र करने की आवश्यकता है, क्योंकि टीकाकरण इस वायरस को रोकने का सबसे सुदृढ़ उपाय है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों ने पहली खुराक के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है और दस दिनों के भीतर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में 29 प्रतिशत लोगों ने दूसरी खुराक (second dose of corona vaccine) ली है और नवंबर, 2021 तक राज्य के सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को पीएसए संयंत्रों की स्थापना के लिए सिविल और विद्युत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को यह सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि सीमा और अन्य क्षेत्रों में चेकिंग की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग की निधि और मानव संसाधन को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जिलों को सेब सीजन (apple season) के दौरान सड़कों के रख-रखाव और वाहनों के सुचारू संचालन की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायतों और उप-मंडल स्तर की टीमों को और अधिक सक्रिय किया जाए. उन्होंने सूक्ष्म योजनाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में कोविड-19 मामलों की निगरानी के लिए 10-12 पंचायतों के लिए एक कोविड अधिकारी तैनात किया जाए.

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu) ने इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की निगरानी करने की आवश्यकता पर बल दिया. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने कहा कि प्रदेश में 4-5 दिनों के भीतर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of corona vaccine) दे दी जाएगी. अब केवल 124 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं. बैठक में उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री को अपने जिलों में सक्रिय मामलों, बिस्तरों की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं से अवगत कराया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टारगेट पूरा, प्रदेश में इतने जिले कर चुके हैं लक्ष्य हासिल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य, जानिए किन्हें मिली है छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.