शिमला: शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्रि शत्रु एवं बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाला है. महाअष्टमी या दुर्गाष्टमी पर्व पर मां गौरी रूप की उपासना की जाती है. वहीं, निशीथ (मध्य रात्रि) बेला में देवी महाकाली की उपासना, साधना की जाती है
महाअष्टमी के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''देवी भगवती मां का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे. माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं. आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
-
देवी भगवती माँ का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं।
आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।#दुर्गाअष्टमी pic.twitter.com/0c93E8IUgO
">देवी भगवती माँ का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 13, 2021
माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं।
आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।#दुर्गाअष्टमी pic.twitter.com/0c93E8IUgOदेवी भगवती माँ का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 13, 2021
माता रानी आपको सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, यही कामना करता हूं।
आज श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।#दुर्गाअष्टमी pic.twitter.com/0c93E8IUgO
13 अक्टूबर 2021 की रात्रि 11.42 बजे तक अष्टमी तिथि रहेगी एवं 11.42 के उपरान्त अगले दिन तक 9वीं तिथि रहेगी. अष्टमी की समाप्ति का 24 मिनट तथा नवमी तिथि के आरम्भ का 24 मिनट ज्योतिष शास्त्र में अष्टमी व नवमी का संधिकाल माना गया है. अतः अष्टमी तिथि की रात्रि 11.18 जे बसे 12.06 बजे तक संधिकाल (निसीथ पूजा) पूजन अर्चन होगा. इसी संधिकाल में मां दुर्गा ने प्रकट हो कर चण्ड-मुण्ड नामक दो असुरों का वध किया था.
ये भी पढ़ें: shardiya navratri 2021: महाअष्टमी पर करें ये सरल उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता