शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हुई बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. सड़कों पर जमी बर्फ से फिसलन बढ़ गई है, जिसकी वजह से गाड़ियों के पहिए स्किड कर रहे हैं. शिमला के कुफरी में हुई बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से गाड़ियां स्किड हो रही हैं.
आज दोपहर बाद कुफरी मोड़ पर एक पिकअप हादसे का शिकार होते हुए बच गई. यह पिकअप बर्फ पर फिसल गई और फिसलन कर सड़क से नीचे की तरफ आ गई. गनीमत यह रही कि नीचे एक कार के साथ जाकर यह टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. लोगों ने धक्का लगाकर पिकअप को एक तरफ किया. सड़कों पर बढ़ी फिसलने को देखते हुए प्रशासन द्वारा रोड पर रेत डालने का काम किया जा रहे हैं. बावजूद इसके गाड़ियां स्किड हो रही हैं.
बता दें कि शिमला के कुफरी में आज सुबह ही बर्फबारी हुई है. कुफरी में करीब डेढ़ इंच तक बर्फ गिरी है. बर्फ गिरने से सड़क पर काफी ज्यादा फिसलन बढ़ गई है और सुबह काफी देर तक यहां पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही. दोनों तरफ से गाड़ियों का लंबा जाम लग रहा है. हालांकि, यहां पर पुलिस जवानों की तैनात की है. पुलिस के जवान वाहनों को धक्का लगाकर निकालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, सड़क पर रेत डाली जा रही है. फिलहाल गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मनाली व लाहौल-स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, पुलिस ने सैलानियों के लिए जारी की एडवाइजरी