ETV Bharat / city

CM जयराम 5 दिसंबर को जाएंगे दिल्ली, जानिए क्या है कारण

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:14 PM IST

सरकार 27 दिसंबर को अपने चार साल पूरा करेगी. इस मौके पर सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी(ground breaking ceremony) करने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) 5 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर जाएंगे. वहीं, राज्य सरकार इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगी.

Cchief-minister-jairam-thakur-will-be-on-delhi-tour-on-5th-december
CM जयराम 5 दिसंबर को जाएंगे दिल्ली

शिमला: जयराम सरकार 27 दिसंबर को अपने चार साल पूरे करने जा रही है. इस अवसर पर सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी(ground breaking ceremony) करने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) इसके लिए 5 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर जाएंगे. दिल्ली में जयराम पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. उम्मीद लगाई जा रही कि इस अवसर पर केंद्र के किसी बड़े नेता को हिमाचल बुलाया जाए. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को भी बुलाया जा सकता है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट(Global Investors Meet) के तहत हिमाचल में निवेश के लिए हुए एमओयू को धरातल पर उतरने के लिए हिमाचल सरकार दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह करेगी. इस समारोह में करीब 15000 करोड़ के निवेश की योजना है. इससे पहले दिसंबर 2019 में पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें 13656 करोड़ के 240 उद्योगों के लिए निवेश की प्रक्रिया पूरी की गई थी. अब बाकी के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

हिमाचल सरकार ने निवेश के लिए उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट देश और विदेश में आयोजित की गई थी. इसके तहत 583 एमओयू साइन किया गया. जिसमें 82,344 करोड़ के करीब निवेश किया जाएगा. हिमाचल की जयराम सरकार इन एमओयू के तहत होने वाले निवेश के तहत करीब पौने दो लाख लोगों को रोजगार देने की उम्मीद है. इन्वेस्टर मीट से पहले जयराम सरकार ने हिमाचल में निवेश के लिए अनुकूल नीतियां भी बनाई. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर(Industries Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित नहीं किया जा सका.अब इसे करवाने की तैयारी है. अगले एक दो माह में समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्य सरकार इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगी.

पिछले दिनों चंडीगढ़ दौरे पर गए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा था कि हिमाचल में फिल्म सिटी(film city) बनाने के लिए भी एक औद्योगिक घराने ने इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने चंडीगढ़ के साथ लगती हिमाचल की सीमा पर फिल्म सिटी बनाने के लिए जमीन मांगी है. उनकी इस मांग को पूरा करना प्रदेश सरकार के लिए इतना आसान नहीं होगा. यह क्षेत्र पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र और कई उद्योग यहां कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा भी यहां जमीन की कुछ दिक्कत हो सकती है. उद्योग मंत्री का कहना है कि फिर भी प्रदेश सरकार लगातार फिल्म सिटी बनाने की इच्छा रखने वाली कंपनी के संपर्क में और प्रदेश को इस क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

शिमला: जयराम सरकार 27 दिसंबर को अपने चार साल पूरे करने जा रही है. इस अवसर पर सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी(ground breaking ceremony) करने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) इसके लिए 5 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर जाएंगे. दिल्ली में जयराम पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. उम्मीद लगाई जा रही कि इस अवसर पर केंद्र के किसी बड़े नेता को हिमाचल बुलाया जाए. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को भी बुलाया जा सकता है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट(Global Investors Meet) के तहत हिमाचल में निवेश के लिए हुए एमओयू को धरातल पर उतरने के लिए हिमाचल सरकार दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह करेगी. इस समारोह में करीब 15000 करोड़ के निवेश की योजना है. इससे पहले दिसंबर 2019 में पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें 13656 करोड़ के 240 उद्योगों के लिए निवेश की प्रक्रिया पूरी की गई थी. अब बाकी के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

हिमाचल सरकार ने निवेश के लिए उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट देश और विदेश में आयोजित की गई थी. इसके तहत 583 एमओयू साइन किया गया. जिसमें 82,344 करोड़ के करीब निवेश किया जाएगा. हिमाचल की जयराम सरकार इन एमओयू के तहत होने वाले निवेश के तहत करीब पौने दो लाख लोगों को रोजगार देने की उम्मीद है. इन्वेस्टर मीट से पहले जयराम सरकार ने हिमाचल में निवेश के लिए अनुकूल नीतियां भी बनाई. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर(Industries Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित नहीं किया जा सका.अब इसे करवाने की तैयारी है. अगले एक दो माह में समारोह आयोजित किया जाएगा. राज्य सरकार इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगी.

पिछले दिनों चंडीगढ़ दौरे पर गए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा था कि हिमाचल में फिल्म सिटी(film city) बनाने के लिए भी एक औद्योगिक घराने ने इच्छा जताई, लेकिन उन्होंने चंडीगढ़ के साथ लगती हिमाचल की सीमा पर फिल्म सिटी बनाने के लिए जमीन मांगी है. उनकी इस मांग को पूरा करना प्रदेश सरकार के लिए इतना आसान नहीं होगा. यह क्षेत्र पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र और कई उद्योग यहां कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा भी यहां जमीन की कुछ दिक्कत हो सकती है. उद्योग मंत्री का कहना है कि फिर भी प्रदेश सरकार लगातार फिल्म सिटी बनाने की इच्छा रखने वाली कंपनी के संपर्क में और प्रदेश को इस क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :PM 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को वर्चुअली करेंगे संबोधित, विधानसभा अध्यक्ष परमार ने दी ये जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.