ETV Bharat / city

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आश्वासन, मंडी हवाई अड्डे की लागत वहन करने की करेंगे कोशिश - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. हरदीप सिंह पुरी ने सीएम आश्वासन दिया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंडी हवाई अड्डे की निर्माण लागत को वहन करने की कोशिश करेगा.

जयराम ठाकुर ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की
जयराम ठाकुर ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:48 PM IST

शिमला: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव प्रयास करेंगे कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंडी हवाई अड्डे की निर्माण लागत वहन करे.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडी हवाई अड्डे का एलआईडीएआर सर्वेक्षण आज से शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को प्रस्तावित मंडी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए किए जा रहे अनुकरण अभ्यास में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य भूमि अधिग्रहण की लागत वहन करेगा.

उड़ान योजना के तहत चंबा हेलीपोर्ट को शामिल करने का आग्रह
जयराम ठाकुर ने नागरिक उड्डयन मंत्री से उड़ान योजना के तहत चंबा हेलीपोर्ट को शामिल करने का आग्रह किया, क्योंकि यह एक सीमांत जिला भी है. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने शिमला हेलीपोर्ट के प्रभावी प्रबंधन के लिए संचालन नियमावली तैयार करने और बीसीएएस के माध्यम से 120 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पवन हंस लिमिटेड (पीएचएल) जल्द ही मनाली में सासे हेलीपैड का दौरा करेगा, ताकि इसे शीघ्र ही कार्यशील किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल

शिमला: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव प्रयास करेंगे कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय मंडी हवाई अड्डे की निर्माण लागत वहन करे.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडी हवाई अड्डे का एलआईडीएआर सर्वेक्षण आज से शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को प्रस्तावित मंडी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए किए जा रहे अनुकरण अभ्यास में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य भूमि अधिग्रहण की लागत वहन करेगा.

उड़ान योजना के तहत चंबा हेलीपोर्ट को शामिल करने का आग्रह
जयराम ठाकुर ने नागरिक उड्डयन मंत्री से उड़ान योजना के तहत चंबा हेलीपोर्ट को शामिल करने का आग्रह किया, क्योंकि यह एक सीमांत जिला भी है. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने शिमला हेलीपोर्ट के प्रभावी प्रबंधन के लिए संचालन नियमावली तैयार करने और बीसीएएस के माध्यम से 120 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पवन हंस लिमिटेड (पीएचएल) जल्द ही मनाली में सासे हेलीपैड का दौरा करेगा, ताकि इसे शीघ्र ही कार्यशील किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.