ETV Bharat / city

पहाड़ों की गोद में पहुंचीं बॉलीवुड डिंपल गर्ल Preeti Zinta, हाटेश्वरी में नवाया शीश - Shimla Preity Zinta News

डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर हिमाचल की बेटी प्रीति जिंटा शिमला जिले के अपने पैतृक गांव करासा आई हुई हैं. उन्होंने हाटकोटी के हाटेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं, सेब सीजन के चलते वह अपने बगीचों को भी यहां रहकर देखेंगी.

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 5:49 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta in Shimla) इन दिनों अपने पैतृक गांव करासा आई हुई हैं. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Dimple Girl Preity Zinta) मां नीलप्रभा के साथ घर पहुंचीं. प्रीति जिंटा ने हाटकोटी के हाटेश्वरी मंदिर (Hateshwari Temple) में शीश नवाया. बचपन में प्रीति जिंटा अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ मंदिर में मां के दर्शन के लिए आया करती थीं.

मंदिर में मां के दर्शन के दौरान और प्रीति जिंटा की बचपन की यादें भी ताजा हो गई. प्रीति जिंटा 14 अगस्त को लद्दाख पहुंची थीं. इसके बाद अभिनेत्री अपनी मां नीलप्रभा के साथ शिमला अपने पैतृक गांव के घर पहुंचीं. शिमला में सेब सीजन (Apple Season Shimla) में चल रहा है. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा सेब सीजन के चलते अपने बगीचे देखने के लिए घर पहुंची हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थल सेना में ऑफिसर थे. प्रीति जिंटा ने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने शिमला के मशहूर सेंड बीड्स कॉलेज से की.


साल 2006 में प्रीति जिंटा ने मुंबई (Mumbai) का रुख किया. बॉलीवुड में प्रीति ने फिल्म 'दिल से' के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने सोल्जर, दिल्लगी, हर दिल जो प्यार करेगा, मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, फर्ज, यह रास्ते हैं प्यार के, कल हो न हो, वीर जारा, कभी अलविदा न कहना, सलाम नमस्ते, ओम शांति ओम, लक्ष्य, जानेमन, झूम बराबर झूम, इश्क इन पेरिस और रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें: 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी...'नीरज चोपड़ा के सामने लड़कियों ने डांस कर उड़ेला प्यार, पूछा 'ज्यादा तो नहीं छेड़ा न...'

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta in Shimla) इन दिनों अपने पैतृक गांव करासा आई हुई हैं. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Dimple Girl Preity Zinta) मां नीलप्रभा के साथ घर पहुंचीं. प्रीति जिंटा ने हाटकोटी के हाटेश्वरी मंदिर (Hateshwari Temple) में शीश नवाया. बचपन में प्रीति जिंटा अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ मंदिर में मां के दर्शन के लिए आया करती थीं.

मंदिर में मां के दर्शन के दौरान और प्रीति जिंटा की बचपन की यादें भी ताजा हो गई. प्रीति जिंटा 14 अगस्त को लद्दाख पहुंची थीं. इसके बाद अभिनेत्री अपनी मां नीलप्रभा के साथ शिमला अपने पैतृक गांव के घर पहुंचीं. शिमला में सेब सीजन (Apple Season Shimla) में चल रहा है. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा सेब सीजन के चलते अपने बगीचे देखने के लिए घर पहुंची हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थल सेना में ऑफिसर थे. प्रीति जिंटा ने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने शिमला के मशहूर सेंड बीड्स कॉलेज से की.


साल 2006 में प्रीति जिंटा ने मुंबई (Mumbai) का रुख किया. बॉलीवुड में प्रीति ने फिल्म 'दिल से' के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने सोल्जर, दिल्लगी, हर दिल जो प्यार करेगा, मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, फर्ज, यह रास्ते हैं प्यार के, कल हो न हो, वीर जारा, कभी अलविदा न कहना, सलाम नमस्ते, ओम शांति ओम, लक्ष्य, जानेमन, झूम बराबर झूम, इश्क इन पेरिस और रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें: 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी...'नीरज चोपड़ा के सामने लड़कियों ने डांस कर उड़ेला प्यार, पूछा 'ज्यादा तो नहीं छेड़ा न...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.