ETV Bharat / city

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में आज से शुरू होंगी नॉन बोर्ड कक्षाओं की असेसमेंट परीक्षाएं, तैयारियां पूरी - हिमाचल के शीतकालीन स्कूल

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (Himachal winter school) में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा (non board exam essessment examination) में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.

Himachal winter school non boad exam
हिमाचल में नॉन बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:42 AM IST

शिमला: हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (non board classes exam Hp) में आज से पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग कि ओर से कोरोना के मद्देनजर पुख्ता इंतजामात किए गए हैं, ताकी बच्चों में सक्रंमण न फैल सके.

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (Himachal winter school) में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा (non board exam essessment examination) में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.

बता दें परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे. परीक्षा परिणाम ई-संवाद ऐप पर अपलोड (non board exams in himachal) किया जाएगा. 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे. फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र (academic session winter school hp) शुरू होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Snow storm in Lahaul Spiti: सिस्सू में बर्फीला तूफान, हिलने लगे सैलानियों के वाहन, देखें वीडियो

शिमला: हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (non board classes exam Hp) में आज से पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. शिक्षा विभाग कि ओर से कोरोना के मद्देनजर पुख्ता इंतजामात किए गए हैं, ताकी बच्चों में सक्रंमण न फैल सके.

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों (Himachal winter school) में पहली-दूसरी, चौथी और छठी व सातवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे. असेसमेंट परीक्षा (non board exam essessment examination) में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी. सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे.

बता दें परीक्षाओं को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे. परीक्षा परिणाम ई-संवाद ऐप पर अपलोड (non board exams in himachal) किया जाएगा. 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे. फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र (academic session winter school hp) शुरू होगा. प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Snow storm in Lahaul Spiti: सिस्सू में बर्फीला तूफान, हिलने लगे सैलानियों के वाहन, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.