ETV Bharat / city

आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य मंत्री की सचिवालय में बैठक, जानें वजह

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:41 PM IST

स्थाई पॉलिसी की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) से सचिवालय में बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की लगभग 7500 आशा कार्यकर्ता (ASHA workers meeting in Shimla) सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के अलावा स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जमीनी स्तर तक जनता में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

Asha workers and Health Minister
फोटो.

शिमला: स्थाई पॉलिसी की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) से सचिवालय में बैठक की. आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष 15 सूत्रीय मांगपत्र रखा और 18 हजार रुपये मासिक वेतन की मांग भी रखी. स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने और कुछ मांगों को इसी बजट में शामिल करने की बात भी कही.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की लगभग 7500 आशा कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के अलावा स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जमीनी स्तर तक जनता में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. राज्य सरकार (ASHA workers meeting in Shimla) उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सदैव संवेदनशील रही है और उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों को भविष्य में भी भारत सरकार के साथ उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आशा सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह निर्णय समय पर मासिक प्रोत्साहन राशि जारी करने की उनकी मांग को पूरा करने में काफी मददगार साबित होगा.

वीडियो.

डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आशा कार्यकर्ताओं को कोविड-19 प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपये प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें यात्रा भत्ते की सुविधा प्रदान करने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार के साथ भी मामला उठाया जाएगा.

इसके अलावा, उन्हें ईपीएफ के दायरे में कवर करने की संभावना तलाशने के लिए केंद्र के साथ भी मामला उठाया जाएगा, हालांकि उन्हें हमेशा ही राज्य सरकार की मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना (CM Him Care Scheme in HP) के तहत कवर किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस पहाड़ी राज्य के लिए एक विशेष मामले के रूप में उनके वर्दी भत्ते को 600 रुपये से बढ़ा 1100 रुपये कर दिया गया है. यह राज्य सरकार के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है.

आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्षा अनीता कुमारी और महामंत्री शशि लता ने पिछले चार वर्षों के दौरान उनके कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया. बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा, कार्यकारी अध्यक्ष धाबे राम, महासचिव यशपाल हेटा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर और आशा कार्यकर्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट को राठौर ने बताया आंकड़ों का मायाजाल, कहा: सत्ता वापसी भाजपा के लिए 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'

शिमला: स्थाई पॉलिसी की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) से सचिवालय में बैठक की. आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष 15 सूत्रीय मांगपत्र रखा और 18 हजार रुपये मासिक वेतन की मांग भी रखी. स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने और कुछ मांगों को इसी बजट में शामिल करने की बात भी कही.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की लगभग 7500 आशा कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के अलावा स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जमीनी स्तर तक जनता में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. राज्य सरकार (ASHA workers meeting in Shimla) उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सदैव संवेदनशील रही है और उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों को भविष्य में भी भारत सरकार के साथ उठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आशा सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह निर्णय समय पर मासिक प्रोत्साहन राशि जारी करने की उनकी मांग को पूरा करने में काफी मददगार साबित होगा.

वीडियो.

डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आशा कार्यकर्ताओं को कोविड-19 प्रोत्साहन राशि के रूप में 1500 रुपये प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें यात्रा भत्ते की सुविधा प्रदान करने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार के साथ भी मामला उठाया जाएगा.

इसके अलावा, उन्हें ईपीएफ के दायरे में कवर करने की संभावना तलाशने के लिए केंद्र के साथ भी मामला उठाया जाएगा, हालांकि उन्हें हमेशा ही राज्य सरकार की मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना (CM Him Care Scheme in HP) के तहत कवर किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस पहाड़ी राज्य के लिए एक विशेष मामले के रूप में उनके वर्दी भत्ते को 600 रुपये से बढ़ा 1100 रुपये कर दिया गया है. यह राज्य सरकार के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है.

आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्षा अनीता कुमारी और महामंत्री शशि लता ने पिछले चार वर्षों के दौरान उनके कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया. बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा, कार्यकारी अध्यक्ष धाबे राम, महासचिव यशपाल हेटा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर और आशा कार्यकर्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट को राठौर ने बताया आंकड़ों का मायाजाल, कहा: सत्ता वापसी भाजपा के लिए 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.