किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा तहसील के तहत पुरबनी गांव मे तूफान आने से गांव के बागवानों की सेब की फसल बर्बाद हो गई है. पुरबनी गांव में तूफान आने के कारण सेब की फसल पेड़ों से नीचे जमीन पर गिर गई जिसके कारण बागवानों को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, प्रशासन द्वारा अभी इस नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है.
इस संदर्भ में पुरबनी पंचायत के प्रधान शेर सिंह नेगी ने बताया कि गुरुवार को पंगी नाले की तरफ से होते हुए तूफान आया जिसके बाद पुरबनी गांव में तूफान आ गया. तूफान के कारण सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि पंगी गांव के काशङग नाला और दूसरे छोटे नालों का प्रभाव पुरबनी गांव की तरफ है, जिसके चलते कई बार तूफान का बहाव पुरबनी गांव की तरफ आता रहता है.
शेर सिंह नेगी ने कहा कि इस साल मंगलवार रात को अचानक भयंकर तूफान पुरबनी गांव में प्रवेश कर गया, जिसके बाद गांव के बागवानों के करीब 60 फीसदी सेब नीचे जमीन पर गिर गई. बागवानों को इस वर्ष सेब से मिलने वाली आय का काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण बागवान परेशान हैं.
पुरबनी पंचायत के प्रधान शेर सिंह नेगी ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित बागवानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि इस साल जिला के यांगपा में बीते दिनों तूफान से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ था.