शिमला: राजधानी शिमला के कार्टरोड से मालरोड को जोड़ने वाली हिमाटल टूरिस्ट की लिफ्ट शुक्रवार को अचानक खराब हो गई. लिफ्ट में उस समय सात पर्यटक मौजूद थे. करीब 20 मिनट तक पर्यटक उसमे फंसे रहे. सूचना मिलते ही पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों सहित तकनीकी विंग भी मौके पर पहुंचा और फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने का प्रयास किया. बाद में निगम के कर्मचारियों ने पर्यटकों को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने के कारण लिफ्ट खराब हो गई. उमस भरी गर्मी के बीच सात पर्यटक लिफ्ट में फंसकर घबरा गए. निकलने के बाद पर्यटकों ने जम कर हंगामा भी किया.
बता दें कि लिफ्ट कार्टरोड से मालरोड को जोड़ती है. पर्यटक मालरोड पर पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आए दिन यह लिफ्ट खराब हो जाती है, जिससे पर्यटकों को मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. हालांकि दो नई लिफ्ट भी लगाई गई है जिसकी क्षमता 25 लोगों को एक साथ ले जाने की है.