ठियोगः प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचलवासियों को वापस ला रही हैं और प्रदेश में फंसे कश्मीर से आये मजदूरों को भी लगातार वापस भेज रही है. ठियोग से भी 21 कश्मीरी मजदूरों को एसडीएम कृष्ण कुमार की निगरानी में लखीमपुर भेज दिया गया, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबकी स्वास्थ्य जांच की जिसके बाद उन्हें बसों में बैठाया गया.
इस दौरान ठियोग थाना के एसएचओ सन्तोष कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने सभी मजदूरों को कर्फ़्यू का पालन करने को कहा. वहीं, निजी बस के चालक ओर परिचालक का भी स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें सावधानी से इन मजदूरों को लखीमपुर तक पहुंचाने के लिए कहा गया.
प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 42 सीटर बस में केवल 21 लोगों को ही भेजा गया. जिससे लोगों में संक्रमण होने की संभावना न हो. बस से जाते समय कुछ मजदूर भावुक भी हो गए. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद भी किया.
वहीं, रास्ते में इन मजदूरों के खाने की समस्या न हो इसके लिए एसडीएम ठियोग ने साथ में खाने की भी व्यवस्था की. जिसका मजदूरों ने अभार जताया.