शिमलाः विश्व शिक्षक दिवस पर आज पीटरहॉफ में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के 17 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन उन्होंने अपना यह कार्यक्रम रद्द कर दिया. कार्यक्रम में 16 शिक्षकों को जहां राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बीते वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक विकास महाजन को भी इस अवसर पर समानित किया गया है.
राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों में नाम नरेंद्र कुमार सूद प्रिंसिपल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला, दयानंद शर्मा लेक्चरर हिंदी गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाड़ा कुफरी जिला शिमला, राकेश कुमार वालिया लेक्चरर गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागली जिला कांगड़ा.
वहीं, हेम कुमार शर्मा डीपीई गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनाजी जिला सोलन, दयानंद ठाकुर डीपीई गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरगा (कांगड़ा) जिला कुल्लू, सुनीता कुमारी टीजीटी आर्ट्स गवर्नमेंट मॉडल स्कूल कथेर जिला सोलन, देवदत्त शर्मा सी एंड वी गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर जिला सोलन, तिलक राज शर्मा सीएंडवी गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंबलू जिला हमीरपुर.
इसके अलावा नर्वदा सूद पीईटी गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओछघाट जिला सोलन, नरेश ठाकुर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार जिला सिरमौर, विनोद कुमार जेबीटी जीसीपीएस बरोह जिला बिलासपुर, प्रोमिला देवी जेबीटी प्राथमिक पाठशाला झगरियानी जिला हमीरपुर और अंजना शर्मा प्राथमिक पाठशाला गेहरवीं जिला बिलासपुर शामिल है.
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए सरकार की ओर जिन 3 शिक्षकों के नाम चयनित किए गए हैं, उनमें उत्तम सिंह ठाकुर हेड मास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल धरोट धार बगस्याड़ जिला मंडी, डेकिट डोलकर प्रिंसिपल गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजा जिला लाहौल स्पीति और नरेंद्र कपिला गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन जिला सोलन को भी सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश की महिला IPS अधिकारी से साइबर ठगी का प्रयास, देवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार