ETV Bharat / city

IGMC में स्क्रब टायफस से 16 साल की बच्ची की मौत, अब तक हो 8 लोग गवां चुके हैं जान - स्क्रब टाइफस खबर

आईजीएसी में शुक्रवार देर रात स्क्रब टायफस के कारण 16 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है.  शनिवार को भी 40 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से चार लोगों के स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण पाए गए.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 3:16 PM IST

शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा होता जा रहा है. आईजीएसी में शुक्रवार देर रात स्क्रब टायफस के कारण 16 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को16 साल की बच्ची आईजीएमसी में इलाज के लिए आई थी, लेकिनइलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका को 12 सितंबर को इलाज के लिए मंडी से आईजीएमसी लाया गया था, जहां उसमें स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण होने की पुष्टि हुई थी.

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि शनिवार को भी 40 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से चार लोगों के स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण पाए गए.

बता दें कि आईजीएमसी में अब तक 1730 लोगों के ब्लड की जांच की गई है, जिसमें से 158 स्क्रब टायफस के मामले पाॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं, 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

शिमला: प्रदेश में स्क्रब टायफस जानलेवा होता जा रहा है. आईजीएसी में शुक्रवार देर रात स्क्रब टायफस के कारण 16 साल की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को16 साल की बच्ची आईजीएमसी में इलाज के लिए आई थी, लेकिनइलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका को 12 सितंबर को इलाज के लिए मंडी से आईजीएमसी लाया गया था, जहां उसमें स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण होने की पुष्टि हुई थी.

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि शनिवार को भी 40 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से चार लोगों के स्क्रब टायफस के पॉजीटिव लक्षण पाए गए.

बता दें कि आईजीएमसी में अब तक 1730 लोगों के ब्लड की जांच की गई है, जिसमें से 158 स्क्रब टायफस के मामले पाॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं, 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

Intro:
आइजीएमसी में स्क्रब टायफस से 16साल की बच्ची की मौत
अबतक हो चुकी है 8 मौत

शिमला।
प्रदेश में स्क्रब टायफस जनलेवा होता जा रहा है। अब तक आइजीएमसी में।स्क्रब टायफस से 8मौत हो चुकी हैं। बीते दिनों स्क्रब टायफस से ब्यक्ति की मौत के बाद शुक्रवार देर शाम एक नाबालिक बच्ची की मौत हो गयी है। 16साल की बच्ची को कोटगढ़ से 12सितंबर को उपचार के लिए आइजीएमसी लाया गया था जहाँ स्क्रब टायफस की पुस्टि हुई।
Body:शुक्रवार देर शाम बच्ची ने दम तोड़ दिया।
अाईजीएमसी में शनिवार काे स्क्रब टाइफस के 4 नए मामले अाए हैं। प्रशासन ने 40 लाेगाें के ब्लड सैंपल लिए थे, जिसमें 4 लाेग पाॅजीटिव पाए गए हैं। ये मामले शिमला ओर मंडी से है।


Conclusion:अाईजीएमसी में अब तक 173 0 लाेगाें के ब्लड की जांच की गई है, जिसमें 158 मामले पाॅजीटिव अाए हैं, जबकि 8 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने मामले।की पुस्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.