शिमलाः राजधानी शिमला में 12 पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे. इन पंचायतों से सर्वसम्मति से पूरी पंचायत को निर्विरोध चुन लिया गया है. ये पंचायतें अब सरकार द्वारा घोषित दस लाख रुपए की इनामी राशि की हकदार भी बन गई हैं.
निर्विरोध चुनी गई पंचायतों में कुपवी विकासखंड की ग्राम पंचायत नौरा बोरा, जुड़डू शीलल, भालू और जोखर, ठियोग विकास खंड की खगना, स्तिथ चरेंन टिककर, मशोबरा विकास खंड की कोटिघाट, रोहड़ू विकास खंड की डलगांव, रामपुर विकास की क्याव ग्राम पंचायत शामिल है.
इसके अलावा 13 बीडीसी सदस्यों को भी निर्विरोध चुना गया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन काफी लोगों ने नाम वापस लिए हैं. जिला में 12 पंचायतें निर्विरोध चुन कर आई हैं और 13 बीडीसी सदस्य भी सर्वसम्मति से चुन लिया गया है.
जबकि जिला परिषद का कोई भी सदस्य निर्विरोध नहीं चुना गया है. निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को दस दस लाख की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शिमला जिला में जिला परिषद के लिए 145, पंचायत समिति सदस्य के लिए 664, प्रधान के लिए 1156, उपप्रधान के लिए 1305, वार्ड सदस्यों के लिए 3328, सदस्य चुनाव मैदान में है. इस तरह पंचायत चुनाव में कुल 6608 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है.
बता दें कि शिमला शिमला जिला मे तीन चरणों मे चुनाव होने है. इसमें चौपाल ओर टूटू ब्लॉक में फिलहाल चुनाव नही होंगे. हाईकोर्ट ने हालांकि याचिका खरिज की है और चुनाव आयोग को चुनाव करवाने के निर्देश दिए है . अब इन पंचायतों कनलिये चुनाव आयोग तिथि तह करेगा.
ये भी पढ़ें- सोलन में पंचायत चुनावों को लेकर हुई रिहर्सल शुरू, तीन चरणों में होंगे चुनाव