ETV Bharat / city

जयराम सरकार पर विक्रमादित्य सिंह का जुबानी हमला, कहा- हिमाचल निर्माता की सबसे बड़ी देन के साथ हो रही छेड़छाड़

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 7:53 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता डॉ. वाई एस परमार की सबसे बड़ी देन धारा 118 थी, ताकि प्रदेश की जमीन केवल हिमाचल के लोगों की रहे.

Vikramaditya Singh

नाहन: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाली इनवेस्टर मीट का विरोध कांग्रेस द्वारा किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की सबसे बड़ी देन धारा-118 थी, ताकि प्रदेश की जमीन केवल हिमाचल के लोगों की रहे. उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार निवेश व औद्योगिकरण के नाम पर प्रदेश के हितों को बाहर के लोगों को बेच रही है और अलग-अलग जगहों पर मकान बनाए जा रहे हैं. रियल स्टेट के नाम पर बाहर के लोगों को यहां बुलाया जा रहा है.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आज से सेव हिमाचल के नाम से अभियान शुरू किया है. इसके अलावा कहा कि कांग्रेस की ये सोच नहीं है कि प्रदेश में निवेश न हो, बल्कि रोजगार के साधन बढ़ने चाहिए, लेकिन हिमाचल के हितों को बेचना हमारे लिए कभी भी मान्य नहीं होगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल की सरकार में बहुत से निजी विश्वविद्यालय खोलने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में वीरभद्र सिंह ने एक मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से वहीं दौर शुरू हो गया है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के हितों को बचाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी.

बता दें कि युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह बागथन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के जयंती पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

नाहन: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाली इनवेस्टर मीट का विरोध कांग्रेस द्वारा किया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की सबसे बड़ी देन धारा-118 थी, ताकि प्रदेश की जमीन केवल हिमाचल के लोगों की रहे. उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार निवेश व औद्योगिकरण के नाम पर प्रदेश के हितों को बाहर के लोगों को बेच रही है और अलग-अलग जगहों पर मकान बनाए जा रहे हैं. रियल स्टेट के नाम पर बाहर के लोगों को यहां बुलाया जा रहा है.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आज से सेव हिमाचल के नाम से अभियान शुरू किया है. इसके अलावा कहा कि कांग्रेस की ये सोच नहीं है कि प्रदेश में निवेश न हो, बल्कि रोजगार के साधन बढ़ने चाहिए, लेकिन हिमाचल के हितों को बेचना हमारे लिए कभी भी मान्य नहीं होगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल की सरकार में बहुत से निजी विश्वविद्यालय खोलने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में वीरभद्र सिंह ने एक मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से वहीं दौर शुरू हो गया है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के हितों को बचाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी.

बता दें कि युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह बागथन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के जयंती पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

Intro:-पूर्व की धूमल सरकार की तरह वर्तमान सरकार भी बाहरी राज्यों के लोगों को बेच रही जमीनें 
नाहन। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सपुत्र एवं कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह बागथन में हिमाचल निर्माता डा. वाईएस परमार के जयंती पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा धर्मशाला में आयोजित होने वाली इनवेस्टर मीट का कांग्रेस द्वारा विरोध करने की बात कहीं। 


Body:इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता डा. परमार की जो सबसे बड़ी देन थी, वह धारा 118 थी, ताकि हिमाचल प्रदेश की जमीन केवल हिमाचल के लोगों के लिए होगी और बाहर के लोगों को यहां जमीन नहीं दी जाएंगी। मगर आज वर्तमान सरकार निवेश व औद्योगिकरण के नाम पर प्रदेश के हितों को बाहर के लोगों को बेच रही है। अलग-अलग जगहों पर फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं। रियल स्टेट के नाम पर बाहर के लोगों को यहां बुलाया जा रहा है। ये प्रदेश के हितों के साथ सरासर खिलवाड़ है। साथ ही इसको लेकर एक मुहिम कांग्रेस ने आज से सेवा हिमाचल के नाम से शुरू की है। आने वाले समय में धर्मशाला में प्रदेश सरकार द्वारा रखी जा रही इनवेस्टर मीट की खिलाफ कांग्रेस पार्टी करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने साफ किया कि कांग्रेस की यह सोच नहीं है कि प्रदेश में निवेश नहीं हो, बल्कि रोजगार के साधन बढ़ने चाहिए। पर हिमाचल के हितों को बेचना हमारे लिए कभी भी मान्य नहीं होगा। 
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व की धूमल सरकार के समय में भी प्रदेश में निजीकरण किया जा रहा था। उस समय भी बहुत से निजी विश्वविद्यालय खोलने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में वीरभद्र सिंह ने एक मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी। मगर आज एक बार फिर से वहीं दौर शुरू हो गया है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के हितों को बचाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी। 
बाइट: विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेसी विधायक 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.