नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के जय एलॉय उद्योग में मशीन की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कालाअंब पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोलिंग मिल में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसके चलते प्लांट को बंद किया गया था.
कंपनी का एक कर्मचारी सोनू सिंह निवासी गांव व डाकखाना हाटा जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश मशीन की मरम्मत के बाद उसने अपने एक अन्य साथी को मशीन को स्टार्ट करने के लिए कहा. दूसरे कर्मचारी ने मशीन को चेक करने के लिए स्विच ऑन किया. इसी दौरान रोलिंग मशीन धीरे-धीरे चलने लगी. अचानक से मशीन में कुछ खराबी आई, जिसे चेक करने के लिए सोनू सिंह ने मशीन रोकी और मशीन चेक करने लगा. इसी दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया.
इस पर एकदम मशीन को बंद किया गया, लेकिन तब तक सोनू सिंह पूरी तरह से घायल हो चुका था. घायल मजदूर सोनू सिंह को तत्काल कालाअंब के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. मजदूर का शव डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के शव गृह में रखा गया है, जहां पर सोमवार को उसके परिजनों के सामने शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. उधर, जिले के एसपी ओमपति जम्वाल ने रोलिंग मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी