पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पाब गांव के युवाओं ने एक अनोखी पहल शुरू की है. यहां युवाओं ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. पाब गांव के युवाओं ने नवयुवक मंडल बनाकर लोगों को नशे से दूर रखने के लिए खेल से जोड़ने का बीड़ा उठाया है. नवयुवक मंडल के सदस्यों ने पैसे इकट्ठे कर खेल ग्राउंड बनाने का निर्णय लिया है.
गांव के युवा वर्ग का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में ग्राउंड की कमी की वजह से खेलने के लिए भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती है. ऐसे में युवा ज्यादातर समय घर बैठा रहता है और नशे की चपेट में आ जाता है. नवयुवक मंडल सुनील प्रधान ने बताया कि गांव में अगर कोई खेल-कूद का आयोजन भी रखना पड़ता था तो ग्राउंड के लिए शिमला से परमिशन लेनी पड़ती थी. ऐसे में युवा खेलों पर कम ध्यान दे रहे थे. युवाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए हमने एकजुट होकर ग्राउंड बनाने का फैसला लिया है.
सुनील प्रधान ने कहा कि जहां प्रदेश सरकार नशा मुक्त हिमाचल बनाने की बात कर रही है, वहीं अगर सरकार यहां के युवाओं के बारे में थोड़ा ध्यान दें और ग्राउंड बनाने के लिए सहायता करें तो शायद कई युवा नशे से बच सकते हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह पुलिस ने बताया कि युवाओं का ये कार्य काफी सराहनीय है. उनकी सहायता के लिए पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर खाद्य आपूर्ति के उपाध्यक्ष से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखेगी कुल्लू दशहरा की झांकी, भगवान रघुनाथ के साथ अन्य देवता रहेंगे आकर्षण का केंद्र