नाहन: घटना प्रतिक्रिया प्रणाली पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शुक्रवार को एडीसी प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में किया गया. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व हिमाचल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से लोक प्रशासन संस्थान हिमाचल प्रदेश द्वारा घटना प्रतिक्रिया प्रणाली पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
कार्यशाला में घटना प्रतिक्रिया प्रणाली की विशेषताओं, सिद्धांतों व आपदा के समय विपरीत परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के समापन पर एडीसी प्रियंका वर्मा ने घटना प्रतिक्रिया प्रणाली को आपदा से निपटने के लिए एक बेहतरीन प्रणाली को बताया.
बता दें कि सभी विभागों के अधिकारियों को आपदा के समय उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाने व आपदा के समय समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण बेहद कारगर साबित होते हैं.